7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार चार टेस्ट पॉजिटिव आने से दुखी हैं Kanika Kapoor, शेयर किया ये इमोशनल पोस्ट

Kanika Kapoor सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने घर जाने और बच्चों से मिलने के लिये बेताब है. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है, जिसके कारण वो बहुत दुखी है. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो अपने घर जाने और बच्चों से मिलने के लिये बेताब है. उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोट्स वाली तसवीर पोस्ट की है, जिस पर घड़ी बनी हुई है. उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी हमें समय का सही इस्तेेमाल करना सिखाती है. वहीं समय हमें जिंदगी की कद्र करना सिखाता है. इस तसवीर को शेयर कर उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने को कहा. उन्होंने लिखा, वो अभी आईसीयू में नहीं है और ठीक है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि उनका अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव आये, ताकि वो अपने घर जा पाये और अपने बच्चों औऱ परिवार से मिल पाये.

गौरतलब है कि कनिका का दूसरा और तीसरा कोविड 19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. फिलहाल कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा है. SGPGIMS के डाययरेक्टर आर.के. धीमान ने बताया था कि कनिका के लिए डॉक्टरों की टीम चार-चार घंटे की शिफ्ट में काम कर रही है और उनके कमरे की साफ-सफाई और खाने-पीने को लेकर उनकी पर्सनल जरूरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है.

वहीं, कनिका ने कुछ दिनों पहले इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट डिलीट कर दिया था, जिसमें उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उसमें उन्‍होंने लिखा था, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण दिख रहे थे. मैंने अपना टेस्‍ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकली हूं. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग है. हम पूरी तरह मेडिकल एडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्‍या करना है. इस बीच मैं जिन-जिन लोगों से मिली हूं उनकी भी मैपिंग का काम शुरू है.

10 दिन पहले जब मैं घर आई थी मेरी एयरपोर्ट पर जांच सामान्‍य तरीके से जांच हुई थी. लेकिन मुझमें लक्षण 4 दिन पहले ही देखने को मिले हैं. इस स्‍टेज पर मैं आप सब से बस यही कहना चाहूंगी कि आप सब अपना ध्‍यान रखें और भीड़ से दूर रहें. अगर लक्षण नजर आएं तो खुद की जांच कराएं. मैं अभी बिल्कुल ठीक हूं और सामान्‍य फ्लू जैसे लक्षण हैं और थोड़ा बुखार. इस समय हम सब को एक जिम्‍मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए.’

बता दें कि लंदन से वापस लौटीं कनिका कपूर पर आरोप लगे है कि वो एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी. प्रशासन के अनुसार 13 से 14 मार्च के बीच कनिका चार- चार पार्टियों शामिल में हुई थी, पहली पार्टी 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. जिसमें कनिका कपूर भी शामिल हुई थी.

वहीं, इस बारे में कनिका ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘ये बहुत ही बेवकूफी भरी अफवाह है कि मैं स्‍क्रीनिंग से बचने के लिए वॉशरूम में छिप गई थी. आप बताइए कि क्‍या कोई इंटरनेशनल फ्लाइट से आने के बाद इमिग्रेशन पर स्‍क्रीनिंग से बच सकता है. मेरी मुंबई एयरपोर्ट पर पूरी जांच हुई थी और मैं मुंबई में भी एक दिन रुकी थी. लेकिन क्‍योंकि सब कुछ बंद था तो मेरे पेरेंट्स ने कहा कि मैं घर आ जाऊं. इसलिए मैं 11 मार्च को लखनऊ आ गई थी. कोई भी इस बात की जांच कर सकता है कि तब तक सरकार ने खुद को क्‍वारंटाइन करने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की थी. तो आखिर मैं खुद को कैसे अलग रख लेती, स्‍पेशली तब जब स्‍क्रीनिंग में मुझे हेल्‍थ ईशू नहीं दिखा. मुझे सिर्फ 4 द‍िन पहले ही लक्षण द‍िखे थे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें