10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jayeshbhai Jordaar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पड़ी सुस्त, कमाए इतने रुपए

रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 4.45 करोड़ का ही बिजनेस किया है.

यशराज फिल्म्स की हालिया रिलीज जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है. 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणवीर सिंह-स्टारर फिल्म पहले वीकेंड में पस्त हो गई है. शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बाद फिल्म शनिवार और रविवार को धुआंधाड़ कमाई करने में नाकाम रही. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, जयेशभाई जोरदार ने तीसरे दिन 4.45 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.70 करोड़ रुपये रहा.

जयेशभाई जोरदार ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

रणवीर सिंह-स्टारर जयेशभाई जोरदार, जिसमें एक्टर ने एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाई है. ये फिल्म मार्वल और केजीएफ चैप्टर 2 से बुरी तरह पिट रही है. फिल्म समीक्षकों ने इसे काफी कम स्टार दिया. किसी का कहना है कि ये फिल्म रणवीर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म ने 5 दिन में 4.45 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 11.70 करोड़ रुपये हुआ. इस बीच, जयेशभाई जोरदार ने रविवार को हिंदी में कुल 17.64 प्रतिशत का प्रदर्शन किया. इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो इस वीक में रणवीर सिंह की फिल्म में तेज गिरावट देखने को मिलेगी.

ये है फिल्म की कहानी

जयेशभाई जोरदार एक सामाजिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका लेखन और निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने किया है. रणवीर सिंह ने जयेशभाई की भूमिका निभाई है, जो एक गुजराती व्यक्ति है, जो अपने पिता की सोच से लड़ता है, जबकि शालिनी पांडे फिल्म में रणवीर सिंह की बीबी का रोल निभाती हैं. रणवीर सिंह यहां नायक और वीरता का एक नया ब्रांड पेश करते हैं. बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह और दीक्षा जोशी सहायक भूमिकाएं निभाते हैं. जयेशभाई जोरदार 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Also Read: Jayeshbhai Jordaar BO Collection Day 2: दूसरे दिन भी फुस्स साबित हुई रणवीर सिंह की फिल्म,इतना हुआ कलेक्शन
पिछली बार इस फिल्म में नजर आए थे रणवीर

यशराज फिल्म्स के बैनर वाली जयेशभाई जोरदार को दूसरे दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया. बता दें कि पिछली बार एक्टर फिल्म 83 में दिखा दिए थे. ये फिल्म भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. दर्शकों के सामने फिल्म फुस्स साबित हुई थी. इसमें रणवीर ने कैप्टन कपिल देव का रोल प्ले किया था और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें