17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का निधन, इस बीमारी से थीं पीड़ित

iss pyaar ko kya naam doon actress sangeeta srivastava passed away due to autoimmune disease bud: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. पिछले दिनों अभिनेता समीर शर्मा की आत्‍महत्‍या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. अब अभिनेत्री संगीता श्रीवास्तव (Sangeeta Srivastava Passes Away) का भी निधन हो गया है. वह वरुण शोभती और शनाया ईरानी स्‍टारर सीरीयल 'इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं' में नजर आ रही थीं.

Sangeeta Srivastava Passes Away: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है. पिछले दिनों अभिनेता समीर शर्मा की आत्‍महत्‍या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. अब अभिनेत्री संगीता श्रीवास्तव (Sangeeta Srivastava Passes Away) का भी निधन हो गया है. वह वरुण शोभती और शनाया ईरानी स्‍टारर सीरीयल ‘इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं’ में नजर आ रही थीं. इस शो के अलावा वह ‘थपकी प्यार की’ और ‘भंवर’ जैसे टीवी सीरियलों में काम किया था.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, कई पॉपुलर टीवी शोज में अहम भूमिका निभाने वालीं संगीता श्रीवास्तव का 25 अगस्त की सुबह निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, संगीता श्रीवास्तव वस्क्यूलिटिस (vasculitis) नाम की बीमारी से पीड़ित थीं. वह पिछले काफी समय से बीमार थीं. उन्‍होंने कोकिलाबेन अस्‍पताल में अंतिम सांस ली.

बता दें कि पिछले दिनों टीवी एक्‍टर समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है. कहा जा रहा है एक्टर ने फांसी 2 दिन पहले की थी. क्योंकि जब उनका शव देखा गया तो वो बॉडी डिकंपोज होने की हालत में थी. पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड में घर पर पंखे से लटका मिला था.

Also Read: Sushant Case: ‘चाय में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो’, रिया चक्रवर्ती के व्‍हाट्सएप चैट से हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि समीर शर्मा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की जैसे शोज में नजर आए थे. इसके अलावा समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी. एक्टर मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे.

पिछले दिनों टीवी एंकर और तेलुगू अभिनेत्री विश्वशांति की संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव पुलिस को उनके हैदराबाद वाले घर में मिला. वह एसआर नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एल्लारेड्डी गुड़ा इंजीनियर्स कॉलोनी में रह रही थीं. विश्वशांति की अचानक इस परिस्थिति में हुई मौत से वहां के लोग सन्‍न रह गये थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री 9 अप्रैल को मृत पाई गई थीं. दरअसल विश्वशांति जब अपने घर से नहीं निकलीं तो उनके पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घर तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई. अभिनेत्री पांचवीं मंजिल पर रहा करती थीं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें