लंदन : कार हादसे में घायल हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हॉलीवुड गायक जॉर्ज माइकल को अब छुट्टी मिल गयी है.
‘केयरलेस व्हिस्पर’ के 49 वर्षीय गायक को 16 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और यहां पर उसका इलाज किया गया. हादसे में उन्हें कुछ चोटें आई थीं.
माइकल के पुरुष मित्र फैदी फवाज ने बताया कि वह ठीक हैं. ‘बेशक मैं काफी परेशान था लेकिन मैं उनसे बात कर रहा था और वह अच्छे हैं. उन्हें थोड़ी चोट लगी थी लेकिन इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. वह जल्दी ही स्वस्थ्य हो जाएंगे लेकिन यह नहीं जानता कि यह कब होगा.
’