29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइस बकेट से पामेला को लगता है डर

लॉस एंजिलिस : जहां एक ओर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ‘आइस बकेट चैलेंज’ की धूम है वहीं सेक्सी और हॉट अभिनेत्री पामेला एंडरसन इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. ‘आइस बकेट चैलेंज’ आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसमें लोग लोउ गेहरिग्स बीमारी या एएलएस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए बर्फीले […]

लॉस एंजिलिस : जहां एक ओर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ‘आइस बकेट चैलेंज’ की धूम है वहीं सेक्सी और हॉट अभिनेत्री पामेला एंडरसन इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. ‘आइस बकेट चैलेंज’ आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है जिसमें लोग लोउ गेहरिग्स बीमारी या एएलएस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए बर्फीले पानी की बाल्टी सिर पर उडेलने की चुनौती देते हैं.

‘बेवॉच’ की स्टार ने कहा कि एएलएस एसोसिएशन ने पशुओं पर किए जाने वाले ‘‘क्रूर’’ और ‘‘अपारंपरिक’’ परीक्षण के लिए धन दिया है. पामेला लंबे समय से पशु अधिकार कार्यकर्ता रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके ‘आइस बकेट चैलेंज’ को स्वीकार नहीं कर सकती. मैं अच्छी चुनौती का आनंद लेती हूं. मस्ती और रचनात्मक तरीके से जागरुकता फैलाने को मैं हमेशा ही अच्छा मानती हूं.

https://www.facebook.com/pamelaanderson/photos/a.10150608594982072.410767.64704837071/10152629905767072/?type=1

और मैं इसे दूर नहीं करना चाहती.’’ पामेला ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि इस चुनौती को करने से बेहतर होगा कि मैं एएलएस के पशु परीक्षणों को रोकूं. मानव को बीमारी से निजात दिलाने के लिए पशुओं पर किया जाने वाला अपारंपरिक और अप्रभावी परीक्षण न केवल क्रूर है बल्कि यह उन लोगों के लिए भी गंभीर क्षति है जिन्हें देखभाल की जरुरत है.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘कृपया मानवीय बीमारियों के उपचार के लिए वैज्ञानिकों की मदद करके वास्तविक प्रगति में मददगार बनें और ह्यूमन डॉट सील डॉट ओआरजी पर हमसे संपर्क कर धर्मार्थ कार्य में हमें सहयोग दें जो पशुओं को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता और इससे उन्नत, आशातीत, मानव प्रासंगिक उपचार के लिए संसाधन व समय देने में मदद मिलेगी.’’ सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनके इस पोस्ट को अब तक 43,000 लाइक और लगभग 15,000 बार शेयर किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें