28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Oscars 2020 : ‘पैरासाइट” का बोलबाला, फीनिक्स और जेल्वेगर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अभिनेत्री

लॉस एंजिलिस : अकादमी पुरस्कार में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ का बोलबाला रहा. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित तमाम प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया. निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में भी ऑस्कर पुरस्कार मिला. हो ऑस्कर […]

लॉस एंजिलिस : अकादमी पुरस्कार में इस बार दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ का बोलबाला रहा. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म सहित तमाम प्रमुख श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम कर इतिहास रच दिया. निर्देशक बोंग जून-हो की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में भी ऑस्कर पुरस्कार मिला. हो ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले पहले दक्षिण कोरियाई फिल्मकार भी बने.

यहां रविवार रात आयोजित 92वें अकादमी पुरस्कार समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की गई. बोंग जून-हो ने दुभाषिए के माध्यम से कहा, ‘‘ जब अमेरिका में लोगों को मेरी फिल्म के बारे में नहीं पता था, क्वेंटिन (फिल्मकार) ने अपनी सूची में मेरी फिल्मों को रखा, मुझे आपसे प्यार है. टॉड फिलिप्स और सैम मेंडेस भी बेहतरीन निर्देशक हैं. अगर अकादमी मुझे इस पुरस्कार को बांटने का मौका दे तो मैं इसे पांच हिस्सों में बांटकर सबके साथ साझा करना चाहूंगा.’

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता ह्वाकीन फीनिक्स

फिल्म ‘जोकर’ में अपने बेहतरीन अभिनय ने बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब, स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड (एसएजी) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत चुके ह्वाकीन फीनिक्स ने अकादमी पुरस्कार भी अपने नाम किया. फीनिक्स (45) का यह पहला ऑस्कर पुरस्कार है. फीनिक्स ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नस्ली भेदभाव, जलवायु परिवर्तन और लिंग असमानता जैसे मुद्दों को छुआ. वहीं उन्होंने अपने दिवंगत भाई रीवर फीनिक्स को भी याद किया, जिनकी 1993 में मौत 23 साल की उम्र में ‘ड्रग ओवरडोज’ के कारण हो गई थी.

सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री रेनी जेल्वेगर

रेनी जेल्वेगर को फिल्म ‘जूडी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला. करीब 15 साल पहले जेल्वेगर को ‘कोल्ड माउंटेन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह- अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर मिला था. फिल्म में उन्होंने अदाकारा एवं गायिका जूडी गारलैंड की भूमिका निभाई है. जेल्वेगर ने गारलैंड को याद करते हुए यह पुरस्कार उन्हें समर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मिस गारलैंड निश्चित रूप से उन महान हस्तियों में शुमार हैं जो हमें एकजुट और परिभाषित करते हैं और यह निश्चित तौर पर आपके लिए है.”

ब्रैड पिट

अभिनेता ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में शानदार अदाकारी के दम पर अभिनय की श्रेणी में अपने करियर का पहला ऑस्कर जीता और लॉरा डर्न सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुनी गई। अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर मिला. इससे पहले बतौर निर्माता 2014 में उन्हें उनकी फिल्म ‘12 इयर्स ए स्लेव’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर मिला था. पिट ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ मुझे क्लिफ बूथ (फिल्म में उनके किरदार का नाम) के स्वभाव से प्यार है। लोगों में अच्छाई को देखना, मुश्किलों को स्वीकार करना लेकिन सर्वश्रेष्ठ के लिए…”

लॉरा डर्न

वहीं सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में लॉरा डर्न ने बाजी मारी. उन्हें फिल्म ‘मैरिज स्टोरी’ में नोरा फैनशॉ का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह पुरस्कार मिला है. संयोग से डर्न को उनके जन्मदिन के अवसर पर यह पुरस्कार मिला है और इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे जन्मदिन का अभी तक का सबसे बेहतरीन तोहफा है.’

इसके अलावा फिल्म ‘टॉय स्टोरी 4′ को ‘एमिनेटिड फीचर फिल्म’ की श्रेणी में ऑस्कर मिला. एनिमेशन स्टूडियो ‘पिक्सार’ का इस श्रेणी में यह 10वां ऑस्कर है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें