न्यूयॉर्क : ‘डेस्परेट हाउसवाइव्स’ स्टार फेलिसिटी हफमैन और हॉलीवुड अभिनेत्री लॉरी लॉफलिन समेत 50 लोगों को मंगलवार को लाखों डॉलर के घोटाले में अभ्यारोपित किया गया है. दरअसल, उनपर अमेरिका के प्रतिष्ठित लोगों के बच्चों को शीर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिला दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप हैं.
संघीय अभियोजकों ने बताया कि आरोपियों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फाइनेंसर्स, शराब निर्माता, फैशन डिजाइनर आदि शामिल हैं. उन्होंने येल, स्टैंफोर्ड, जॉर्जटाउन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफोर्निया समेत प्रतिष्ठित कॉलेजों में उनके बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए कथित रूप से प्रवेश परीक्षा में धोखाधड़ी की या रिश्वत दिलाने का इंतजाम किया.