16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hera Pheri 3: कार्तिक आर्यन ने हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को किया रिप्लेस, परेश रावल ने किया कंफर्म

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट ने सभी को खूब गुदगुदाया था. अब खबर है कि तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस कर दिया है.

हेरा फेरी (Hera Pheri) और फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) लगभग सभी ने देखी होगी. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जादुई तिकड़ी ने सभी को खूब गुदगुदाया था. इस कॉमेडी फिल्म में श्याम, बाबूराव और राजू की जुगलबंदी आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है. हालांकि अब जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है. जिसमें फैंस को अक्षय कुमार नहीं दिखेंगे. जी हां सही सुना, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने उनकी जगह ले ली है. अब परेश रावल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने एक ट्वीट में इसको कंफर्म किया है.


हेरा फेरी 3 में होंगे कार्तिक आर्यन

पिछले दो हफ्तों में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार के ऑफिस में तीन कॉमेडी फ्रेंचाइजी – हेरा फेरी, वेलकम और आवारा पागल दीवाना की सीक्वल करने की संभावना पर चर्चा करने के लिए कई चक्कर लगाए गए हैं. पिंकविला के मुताबिक बातचीत समाप्त हो गई है, क्योंकि अक्षय कुमार अगली कड़ी में जुड़ने के लिए तैयार नहीं है. सूत्र कहते है, ”हेरा फेरी, वेलकम और आवारा पागल दीवाना अक्षय कुमार के नेतृत्व वाली तीन सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी हैं, और वह प्रतिष्ठित फिल्मों को फिर से देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे. हालांकि, कई दौर की बैठकों के बाद, अक्षय ने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई.

Also Read: Weekend Ka Vaar में धमाकेदार वापसी करेंगी अर्चना गौतम? फैंस को एक बार फिर दिखेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
फैंस कर रहे है ये अपील

अब, कार्तिक आर्यन के हेरा फेरी 3 में होने के खुलासे के बाद, फैंस सोच रहे हैं कि अक्षय कुमार के बारे में क्या है और क्या वह फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं है. अक्षय कुमार के एक्साइटेड फैंस कह रहे हैं कि उन्हें रिप्लेस नहीं किया जाना चाहिए. जाहिर है, क्योंकि राजू अक्षय का आइकॉनिक किरदार है. हेरा फेरी 3 की घोषणा पिछले दशक की शुरुआत में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ की गई थी. फिल्म फ्लोर पर चली गई, और एक महीने से अधिक समय तक शूटिंग के बाद, कई कारणों से बीच में ही ठप हो गई.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel