13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Vikrant Massey: Mirzapur के बबलू भैया को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने कहा था हीरो मटेरियल नहीं है तू, Ranveer Singh से लेकर Deepika Padukone तक के साथ किया है काम

Happy Birthday Vikrant Massey: मिर्जापुर वेब सीरीज के बबलू भैया यानी एक्टर विक्रांत मेस्सी 3 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विक्रांत ने अपनी करियर की शुरुआत कलर्स के चर्चित सीरियल बालिका वधु से की थी और साथ ही उन्होंने धरम वीर , बाबा ऐसो वर ढूंढो , और क़बूल हैं जैसे टीवी सीरियल में भी अपनी अभिनय दिखाई हैं.

मिर्जापुर वेब सीरीज के बबलू भैया यानी एक्टर विक्रांत मेस्सी 3अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विक्रांत ने अपनी करियर की शुरुआत कलर्स के चर्चित सीरियल बालिका वधु से की थी और साथ ही उन्होंने धरम वीर , बाबा ऐसो वर ढूंढो , और क़बूल हैं जैसे टीवी सीरियल में भी अपनी अभिनय दिखाई हैं. टीवी में ही नहीं विक्रांत बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह के साथ लूटेरे , दिल धड़कने दो में नज़र आये हैं. यही नहीं विक्रांत छपाक फिल्म में वो दीपिका पादुकोण के अपोजिट नज़र आये हैं. इसके अलावा भूमि पेडनेकर संग डॉली किट्टी और चमकते सितारे में भी दमखम दिखा दिया.

विक्रांत को सुनने पड़े हैं ताने

आपको बता दें विक्रांत की प्रोफेशनल लाइफ उतार चढ़ाव भरी रही है. एक्टर आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक जाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. खुद विक्रांत बताते हैं कि उन्हें पहले फिल्मों में सिर्फ इसलिए काम नहीं मिलता था क्योंकि वे एक टीवी एक्टर थे. लॉजिक ये दिया जाता था कि टीवी में काम करने वाले शख्स की स्टार अपील नहीं होती. विक्रांत को ताना देते हुए यहां तक कहा गया है- ‘हीरो मटेरियल नहीं है तू’.

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) का पुरस्कार जीत चुके हैं विक्रांत

विक्रांत को फिल्म ” द डेथ इन गूंज” मे अपने अभिनय के लिए फिल्मफेर में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक) के पुरस्कार से नवाजा गया हैं. उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में दस्तक दे दी. देखते ही देखते विक्रांत मेसी ने क्रिमिनल जस्टिस, मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, मेड इन हैवन जैसी सुपररहिट सीरीज में एक्टिंग का जौहर दिखा दिया. आज विक्रांत मस्से अपने अभिनय से सबको दीवाना बना रहे हैं विक्रांत अपने किरदार में बहुत अच्छी तरह ढल जाते हैं इसलिए विक्रांत के आज फैन फोल्लोविंग भी बहुत हैं और काम भी बहुत हैं.

कोरोना संक्रमित हुए विक्रांत मेस्सी

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों अभिनेता विक्रांत मैसी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी थी.

पोस्ट में लिखा संपर्क में आए लोग टेस्ट करवाएं

विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘शूटिंग के दौरान सावधानी बरतने के बावजूद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं और सेल्फ क्वारंटीन हूं. सभी से अपील करता हूं जो कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों, जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवा लें. मैं जरूरी दवाएं ले रहा हूं और फिलहाल आराम कर रहा हूं. पहले से तबियत ठीक है. सभी से अपील है कि सभी जरूरी चीजें करें और घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो.’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel