बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने बी-टाउन में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी है, जो आज भी फैंस के दिलों में बसती है. आज के समय में दीपिका की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में होती है. आज अभिनेत्री अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. इस खास मौके पर फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कभी नैना बनकर तो कभी मस्तानी बनकर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उनकी मुस्कान का हर कोई दीवाना है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी उनकी खूबसूरती के कायल है. आज भले ही दीपिका पादुकोण मिसेज रणवीर सिंह बन चुकी हैं, लेकिन एक वक्त था, जब उनका नाम कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर के साथ जुड़ा था.
रिपोर्ट्स की माने तो जब दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था, तब वह निहार पांड्या की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं. हालांकि दोनों का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया. बाद में दीपिका का नाम विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ जुड़ा था. लेकिन एक्ट्रेस के बिजी शेड्यूल की वजह से ये रिश्ता भी कमजोर होता चला गया और फिर एक दिन हमेशा के लिए टूट गया.
एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण को पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी से प्यार हुआ था. धोनी उस वक्त मस्तानी की मुस्कान के दीवाने हो गए थे. यहां तक कि अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड सितारों ने उन्हें धोनी को लेकर छेड़ा भी था. धोनी ने एख बार शाहरुख खान से उन्हें दीपिका पादुकोण से मिलवाने के लिए भी कहा था. हालांकि दोनों ने आज तक अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया.

दीपिका पादुकोण ने युवराज सिंह को भी डेट किया था. जिसके बाद वह रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप में आई. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया था. दीपिका रणबीर के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उन्होंने अपने गले पर उनके नाम का टैटू भी बनवाया था. हालांकि बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों का रिश्ता टूट गया. उनसे ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थी. लेकिन तभी रणवीर सिंह उनकी लाइफ में आए और आज दोनों बड़े मजे से लाइफ जी रहे हैं.

Posted By Ashish Lata