21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह की ऑन स्क्रीन बेटी अब इस शो में आएगी नजर, हाथ लगा ये प्रोजेक्ट

गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह की ऑन स्क्रीन बेटी आरिया सकारिया को एक नये शो में देखने के लिए तैयार हो जाए. आरिया के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है, जिसकी जानकारी सामने आई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में सबसे पहले आयशा सिंह, नील भट्ट मुख्य किरदार निभाते थे. उनकी बेटी सवी का भूमिका में चाइल्ड आर्टिस्ट आरिया सकारिया निभाती थी. सवी के किरदार में आरिया ने फैंस के बीच अपनी पहचान बना ली थी. अब आरिया के हाथ नया शो लग गया है. वह अब तेनाली रामा सीजन 2 में दिखेगी.

आयशा सिंह की ऑन स्क्रीन बेटी अब इस शो में आएगी नजर

गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह की ऑन स्क्रीन बेटी आरिया सकारिया को अब फैंस तेनाली रामा सीजन 2 में देख पाएंगे. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेनाली रामा सीजन 2 जल्द लॉन्च होने वाला है और इसमें पहले सीजन के सारे कास्ट को बरकरार रखा जाएगा. आरिया भी इसमें एक अहम किरदार निभाएगी, लेकिन उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है. आरिया ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, चीकू की मम्मी दूर की, नीमा डेन्जोंगपा जैसे शोज में काम किया है.

क्या दिखाया जा रहा गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में सात साल के लीप के बाद सवी और रजत की कहानी दिखाई गई. दोनों ने सई की खातिर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों की जिंदगी में नयी- नयी दिक्कतें आ रही है. रजत की बहन तारा, सवी से नफरत करने लगी है. तारा का पति जिगर को सवी ने जबसे पुलिस से गिरफ्तार करवाया है, तब से ही कहानी में एक अलग ट्विस्ट आ गया है. जिगर का बेल अर्श करवाता है, ताकि वह रजत से बदला ले सकें. तारा की बेटी के नामकरण समारोह में जिगर बहुत हंगामा करता है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाग्यश्री की आंखों से हटा पर्दा, सामने आई जिगर की सच्चाई, फिर भी इस जिद्द पर अड़ी है तारा

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के देवर ने ही ईशा को मारने का किया प्लान, सच्चाई जान रजत के उड़े होश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel