23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Genelia D’Souza Birthday: नेशनल लेवल फुटबॉलर बनने से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ विज्ञापन में काम करने तक… एक्ट्रेस के बारे में जाने ये रोचक बातें

Genelia D'Souza Birthday: आज इंडस्ट्री की सबसे प्यारी एक्ट्रेस जेनेलिया का 37 वां जन्मदिन है. इस मौके पर आज हम उनके करियर से लेकर लव लाइफ तक कई रोचक बातें जानेंगे.

Genelia D’Souza Birthday: हिंदी सिनेमा की सबसे प्यारी और टैलेंटेड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा का आज 37वां जन्मदिन है. 5 अगस्त 1987 को मुंबई में जन्मी जेनेलिया एक कैथोलिक परिवार से हैं. जेनेलिया ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. आज उनके बर्थडे स्पेशल पर हम उनके बारे में काफी कुछ बताएंगे.

एथलीट थी जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया डिसूजा के बारे में एक बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वह अपने स्कूली और कॉलेज जीवन के दौरान एक स्टेट लेवल एथलीट, स्प्रिंटर और नेशनल लेवल की फुटबॉल प्लेयर थीं. वहीं, उन्होंने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने साल 2023 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ नजर आई थीं. एक्ट्रेस ने हिंद, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत कई भाषाओं की फिल्में में काम कर अपना एक अलग मुकाम हासिल किया.

Also Read जेनेलिया डिसूजा ने बताया रितेश देशमुख संग अपनी सफल शादी का राज…कहा समय के साथ बढ़ा है उनका प्यार…

Also Read Riteish-Genelia ने ‘फिलहाल 2’ गाने का फनी वीडियो किया रिक्रिएट, Video हुआ वायरल

अमिताभ बच्चन के साथ किया विज्ञापन में काम

जेनेलिया डिसूजा के बारे में एक और बात जानकर आपको काफी हैरानी होगी. दरअसल, जेनेलिया ने कभी भी एक्टिंग और मॉडलिंग के बारे में सोचा नहीं था बल्कि वह एक MNC में काम करना चाहती थी, लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था. एक्ट्रेस एक शादी अटेंड कर रही थीं, जिस दौरान उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ पॉपुलर पार्कर पेन के विज्ञापन के लिए ऑफर मिला था. जेनेलिया ने इस विज्ञापन में बिग बी के फैंस का रोल किया था.

रितेश देशमुख से पहली मुलाकात

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की पहली मुलाकात साल 2003 की फिल्म तुझे मेरी कसम के सेट पर हुई थी. उस दौरान रितेश को जेनेलिया से पहली नजर का प्यार हो गया था लेकिन एक्ट्रेस के साथ यह उल्टा था. लेकिन बाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकातें बड़ी और प्यार हो गया. इस बीच जेनेलिया की उम्र 16 साल की थी और रितेश की उम्र 24 साल की थी. हालांकि, बाद के दोनों ने एक दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद 2012 में शादी कर लिया. अब दोनों के दो बेटे हैं रिआन और राहिल.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें