Gaurav Khanna: होली एक ऐसा त्यौहार है, जो हर किसी के जीवन में अपार खुशियां और रंग भर देता है. जहां दर्शक अपने प्रियजनों के साथ इस त्यौहार का आनंद लेते हैं, वहीं स्टार प्लस ने होली सेलिब्रेशन को हमेशा ही कुछ नया टच देने की कोशिश की है, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. अब खबर है कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के बाद गौरव खन्ना फिर से सीरियल्स में वापसी करने वाले हैं. हालांकि इस बार वह कोई किरदार नहीं निभाएंगे, बल्कि होली महासंग्राम में ‘इश्क का रब रखा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कलाकारों शामिल हो सकते हैं.
गौरव खन्ना इन 2 सीरियल्स में करेंगे कैमियो
गौरव खन्ना स्टार प्लस परिवार का अभिन्न अंग रहे हैं. अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रूप में, उन्हें दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. अब, जबकि स्टार प्लस एक विशेष होली महासंगम के लिए तैयार है. ऐसे में गौरव खन्ना एक बार फिर ‘इश्क का रब रखा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कलाकारों के साथ चैनल के साथ काम करेंगे? टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर एक कैमियो करते नजर आएंगे.
होली महासंगम में स्टारप्लस जमाएगा रंग
होली महासंगम में स्टारप्लस के कई चर्चित चेहरे एक दूसरे के साथ मिलेंगे और रंगों के त्योहार को बढ़िया ढंग से सेलिब्रेट करेंगे. गौरव खन्ना की बात करें तो उन्होंने अपनी कुकिंग स्कील से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. उनके हर डिश को जजों ने काफी पसंद किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बेहतरीन जायका से गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.