28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friendship day: भाबीजी घर पर हैं की शुभांगी अत्रे से हप्पू की उलटन पलटन की गीतांजलि मिश्रा तक, जानें इन स्टार्स के कौन हैं फ्रेंड्स फॉरएवर 

friendship day के इस खास अवसर पर जाने अपने पसंदीदा टेलीविजन सितारों के रियल लाइफ वाली खास दोस्ती के बारे में..

friendship day आज पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जा रहा है. यहां टेलीविजन के सितारे दोस्ती के मायने और अपने सबसे खास दोस्त के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है और वे इस दोस्ती को जिंदगी भर का साथ करार देते हैं.

मेरी दोस्त मेघा मेरे सबसे बुरे समय में मेरे साथ थी :शुभांगी अत्रे   

दोस्ती मेरे जीवन में बहुत महत्व रखती है. दोस्त वे होते हैं, जो हर मुश्किल और खुशी के समय आपके साथ खड़े रहते हैं. वे आपकी सफलता का जश्न मनाते हैं और चुनौतियों का सामना करने में  आपकी मदद करते हैं. ऐसी ही मेरी दोस्त मेघा धाड़े है. वो मेरी सबसे करीबी दोस्त है.वह  एक मराठी एक्ट्रेस और एक रियलिटी टीवी शो की विजेता भी रह चुकी हैं. हमारी दोस्ती इतनी पुरानी है कि मानो मुंबई में मेरे सफर की शुरुआत उसके साथ ही हुई है . मुझे याद है कि मुंबई शहर में मेरी सबसे पहली शॉपिंग उसने ही कराई थी. एक ऐसा भी पल आया जब एक रात के लिए मेरे पास घर नहीं था, और उस वक्त मैं उसके यहां ठहरी थी. वे मुझे अपने घर ले गयी थीं. ये पल मैं कभी नहीं भूल सकती. वे सारे मोमेंट्स मुझे आज भी इमोशनल कर देते हैं. मगर जो सबसे अच्छी बात मुझे उस पल की लगती है, वो ये कि मेरे खराब समय में मेघा मेरे लिए एक रॉक सॉलिड दोस्त की तरह खड़ी थीं. मानो मेरी परेशानी आधी उसने  अपने सिर ले ली हो. ये सारी बातें मेरे इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों की हैं, जब मैं अपनी 11 महीने की बेटी को पुणे छोड़कर अपनी शूटिंग  के लिए मुंबई आती थी. जब भी मैं अपनी बेटी को  याद करके रोती थी, तो मेघा मेरे आंसू पोंछने के लिए तैयार रहती थीं. वे मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट हैं. वे मुझे सिंड्रेला कहकर बुलाती हैं और मैं आपको बता नहीं सकती कि मुझे इस बात से कितनी खुशी होती है. हमारी दोस्ती ऐसे ही सलामत रहे, यही मैं चाहती हूं

अंकिता की दोस्ती के लिए आभारी रहूंगी  :गीतांजलि मिश्रा 

दोस्ती हमारे जीवन में एक विशेष स्थान रखती है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपनी पसंद और निर्णयों से बनाते हैं, जबकि अन्य सभी रिश्ते हमें भगवान द्वारा उपहार स्वरूप मिलते हैं. दोस्ती के महत्व को समझना थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि यह व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर करता है. परंतु, व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर, मैं कहना चाहूंगी कि मेरी दोस्त अंकिता का मेरे जीवन में एक खास स्थान है. हमारी पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह मेरी एक फैन थी. उसके प्रशंसा और स्नेह ने हमें करीब लाया और धीरे-धीरे हम बहुत अच्छे दोस्त बन गये. हमारी दोस्ती का आधार केवल उसके प्रशंसक होने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हमने एक-दूसरे के साथ कई यादगार पल बिताए और यह दोस्ती एक गहरे बंधन में बदल गयी. अंकिता की सबसे खास बात यह है कि वह हमेशा हमारी दोस्ती के प्रति सच्ची और ईमानदार रहती है. वह न केवल मेरे अच्छे पलों में मेरे साथ होती है, बल्कि मेरे मुश्किल समय में भी मेरा साथ देती हैं. उसकी सलाह और समर्थन हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं. हमने एक-दूसरे के साथ हंसते, रोते और मुश्किल हालातों का सामना करते हुए बहुत कुछ सीखा है. एक विशेष घटना मुझे याद है, जब मैं एक व्यक्तिगत चुनौती का सामना कर रही थी. उस समय अंकिता ने न केवल मुझे हिम्मत दी, बल्कि हर कदम पर मेरे साथ खड़ी रही. उसकी मौजूदगी और सकारात्मकता ने मुझे कठिन पलों से उबरने में मदद की. आज, अंकिता केवल एक दोस्त नहीं है, बल्कि वह मेरे परिवार का हिस्सा बन चुकी है. उसकी दोस्ती के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. 

दोस्ती में बिना बोले भी आप दोस्त की बात को समझ लेते हैं : मनमोहन तिवारी 

मेरे लिए दोस्ती सब कुछ है. अगर कोई मुझसे पूछे कि दोस्ती का मतलब क्या है, तो मैं कहूंगा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे कई दोस्त हैं, चाहे वह ऋषिकेश में हो या मुंबई में या दूसरी जगहों पर भी. मैं दोस्त बनाने में बहुत अच्छा हूं और मेरे लिए दोस्ती का मतलब जीवंतता और संपर्क है. मुंबई में, अगर मुझे अपने कुछ करीबी दोस्तों का जिक्र करना हो, तो रवि महाशब्दे, समता सागरजी हैं. हमने गुड़िया हमारी सभी पे भारी शो में साथ काम किया था. हम तीनों एक मजबूत तिकड़ी की तरह हैं. हमारे बीच गहरा रिश्ता है, हम बिना बोले भी एक-दूसरे को समझते हैं, और हम चुपचाप संवाद कर सकते हैं. यही हमारी दोस्ती का सार है.

आप सच्ची दोस्ती में कुछ नहीं छिपाते हैं :सानंद वर्मा 

दोस्त ही एक ऐसा इंसान है, जिससे खुलकर बात कर सकते हैं.  मानव जीवन में मित्रता अविश्वसनीय रूप से जरूरी है. यह एक ऐसा संबंध है, जहां आप खुद को स्वतंत्र रूप से जाहिर कर सकते हैं. एक सच्चे दोस्त के साथ आप बिना किसी हिचकिचाहट के कुछ भी साझा कर सकते हैं. जब आप किसी दोस्त  के साथ 100% ओपन होते हैं, तो वही सच्ची दोस्ती होती है, जो इसे मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाती है. मेरा सबसे अच्छा दोस्त ललित निगम है, जो दिल्ली में रहता है. वह बचपन से ही मेरा दोस्त रहा है और हमेशा मेरे साथ रहा है, तब भी जब मैं संघर्ष कर रहा था और मेरे पास कुछ भी नहीं था. ललित ने बिना किसी अपेक्षा के, बिना शर्त मेरा समर्थन किया. हम अक्सर बात नहीं करते हैं, पर हम दोनों अपने दिलों में गहराई से जानते हैं कि हम एक-दूसरे के लिए हैं. वह सबसे अच्छा दोस्त है, जिसे मैं कुछ भी मांग सकता हूं, और जब भी हम मिलते हैं, हम हमेशा बहुत अच्छा समय बिताते हैं. 
                                   

मेहुल मेरी जिंदगी का सबसे खास दोस्त है :रुशद राणा 

  दोस्ती मेरे जीवन में बहुत ही अहम स्थान रखती है. मेरे दोस्त मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं. इंडस्ट्री से मेरे सबसे अच्छे दोस्त मेहुल निसार हैं. मैं उन्हें अपने पहले शो, हिपहिप हुर्रे के दिनों से जानता हूं. वह बेहद ही कमाल का इंसान है. हमारी दोस्ती अभी भी वैसी ही है, जब से मेरी केतकी से शादी हुई है. हम और भी करीब आ गये हैं. हमारे परिवार डेलनाज और पर्सी के साथ मिलकर एक साथ घूमते हैं. समय-समय पर हमारी मुलाकातें होती रहती हैं. मेहुल मेरी जिंदगी में एक बेहद खास शख्स है और हमेशा रहेगा. मेरे साथ अगर कुछ गलत भी होता है, तो वह पहला व्यक्ति होता है जिसके बारे में मैं सोचता हूं और कॉल करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं भी उसकी जिंदगी में वह शख्स हूं. 

   

\

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें