28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : इंडियन आइडल शो बुरा है तो टीआरपी अच्छी कैसे है- Shaan

सिंगर, कंपोजर शान (Shaan) ने हाल ही में अपने सिंगल मजबूर हो गए को रिलीज किया है. डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने म्यूजिक को लेकर शान लगातार सक्रिय हैं. शान बताते हैं कि मैं ये जो गाने बना रहा हूं इसलिए कि इतने सालों से लोगों के साथ मेरा कनेक्शन बन गया है.

सिंगर, कंपोजर शान ने हाल ही में अपने सिंगल मजबूर हो गए को रिलीज किया है. डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने म्यूजिक को लेकर शान लगातार सक्रिय हैं. शान बताते हैं कि मैं ये जो गाने बना रहा हूं इसलिए कि इतने सालों से लोगों के साथ मेरा कनेक्शन बन गया है. वो कनेक्शन मैं खोना नहीं चाहता हूं क्योंकि जेहन से किसी के उतरने में ज़्यादा समय नहीं लगता है. मैं हमेशा आज में जीने में यकीन करता हूं. किसी साल में मुझे इतने अवार्ड मिले थे. मेरे इतने हज़ार गाने हैं. उन बातों को आज क्यों दोहराऊं. इससे अच्छा आज कुछ करने की कोशिश करता रहूं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

मजबूर हो गए गाने के बनने का क्या प्रोसेस था?

ये गाना झटपट बन गया क्योंकि जिन्होंने इस गाने को लिखा है राजेश मंथन. उनकी काफी सारी कविताएं मेरे पास है. एक दिन बैठे बैठे उसपर ट्यून बन गया. मैं अपने फार्म हाउस पर एक वीडियो का शूट करने जा रहा था सोचा लगे हाथ इस गाने का भी शूट कर लेता हूं. ( हंसते हुए) कुलमिलाकर गाना इतना अच्छा था कि हम उसको बनाने को मजबूर हो गए.

मौजूदा कोविड के हालात में शूटिंग करना कितना टफ था?

शूट करना टफ तो था इस गाने का वीडियो ऐसा नहीं है कि एक पेड़ के नीचे या नदी के किनारे जाकर वीडियो कर लिया. इस गाने में पति पत्नी और बच्ची हैं लेकिन ये भी कहूंगा कि कई बार आप चीज़ें सोच लेते हैं और वो हो जाती हैं. इस गाने में जो एक्ट्रेस हैं ज्योति वो मेरी पत्नी राधिका की दोस्त हैं. कुछ सालों से वह एक्टिंग करने की सोच रही थी. ज्योति की एक बेटी सुहाना भी है. जो विज्ञापन फिल्मों में एक्टिंग करती है तो मुझे घर बैठे दो एक्टर्स मेरे गाने के लिए मिल गए हैं. डेढ़ दिन में हमने शूट भी कर लिया.

गानों के मिलियन व्यूज के आंकड़ों वाला ट्रेंड क्या आप पर दबाव बनाता है?

मुझे पता है जो मेरे श्रोता हैं. वो 15 से 20 लाख ही व्यू मुझे दिला सकते हैं. मैं उसमें ही खुश हूं. मुझे मिलियन के बारे में नहीं सोचना. बीच में मैंने कोशिश की थी रैपर टाइप गाने से. अच्छे व्यूज भी मिले थे लेकिन फिर मुझे लगा कि इनके चक्कर में कहीं मैं अपने पुराने लॉयल श्रोताओं को ना खो दूं. लोग बोलेंगे शान अंकल पागल हो गए हैं. अभी ये सब करना शुरू कर दिए हैं. वो तो मैंने इसलिए किया था कि लोगों को बता सकूं कि मैं ये भी कर सकता हूं. वैसे सभी को ये बात भी पता है कि व्यूज कैसे मिलते हैं. मैंने बहुत मुश्किल से पैसे कमाए हैं तो अपने ईगो को संतुष्ट करने के लिए मैं उसे उड़ा नहीं सकता हूं.

कहते हैं कि आजकल फिल्मों में गीत संगीत को कम महत्व दिया जा रहा है?

हां,आजकल लोग जब फ़िल्म देखना चाहते हैं तो सिर्फ फ़िल्म देखना चाहते हैं. यही वजह है कि 90 के दशक के गाने आज इतने ज़्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. उस वक़्त फिल्में बनती ही थी गानों को मद्देनजर रखते हुए. शाहरुख खान की नजरें जब काजोल से मिलेंगी तो गाना होगा ही होगा. हीरो के एंट्री में गाना होता था. प्री क्लाइमेक्स के एक सिचुएशन में गाना बनेगा. आजकल फिल्में बहुत रियल बन रही हैं. जिस वजह से गाना अनरियल सा लगता है इसलिए गाने आजकल बैकग्राउंड में ज़्यादा चलते हैं. अब फिल्में गानों को उस तरह से प्रमोट नहीं करते हैं जिस तरह से पहले करते थे. अब तो अलग बनाने के चक्कर में अजीबोगरीब गाने बनाने लगे हैं. जिसके वर्ड्स आपको याद नहीं रहते हैं. जो आप गुनगुना सको.

आप कई सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा रहे हैं ,इंडियन आइडल को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं?

मैं लोगों से सिंपल सवाल है. जब वो शो बुरा है तो उसको इतनी टीआरपी क्यों मिल रही है. जब आप बुरा कह रहे हो तो फिर क्यों देखते हो. लोगों को शायद यही पसंद है इसलिए वे सब करते हैं वरना क्यों करते. मैं अपनी बात करुं तो जो मैं झूठ है मैं उसे नहीं कर सकता हूं. प्रतियोगियों की जो मम्मियां हैं. मैं टीआरपी के लिए उनसे फ़्लर्ट नहीं कर सकता हूं. हर चीज़ का एक दायरा होता है. उसमें करें मुझे ऐतराज नहीं है. मिमिक्री, उठक बैठक ये सब कर लेता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें