Elvish Yadav News: “मैक्सटर्न” नाम से मशहूर यूट्यूबर सागर ठाकुर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने उन पर “हमला” किया. दिल्ली के निवासी सागर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और दावा किया कि एल्विश यादव ने गुरुग्राम में देर रात की बैठक के दौरान उनके चेहरे पर मुक्का मारा और “उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने” की भी कोशिश की. बिग बॉस विजेता के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. मैक्सटर्न ने आरोप लगाया, “उन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.” उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी घटना को कैमरे पर रिकॉर्ड किया है. उन्होंने कहा, “मैं पूरी रात सो नहीं सका क्योंकि मैं दर्द में था.” ठाकुर ने कहा कि अगर भविष्य में उनके साथ कुछ भी “दुर्भाग्यपूर्ण” होता है, तो एल्विश यादव को “जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए”. एल्विश यादव और सागर ठाकुर के बीच विवाद बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ उनकी तस्वीर को लेकर शुरू हुआ.
Advertisement
Elvish Yadav के खिलाफ FIR दर्ज, यूट्यूबर को दी थी जान से मारने की धमकी
Elvish Yadav News: बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. उनके खिलाफ यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement