13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dono Teaser Out: सनी देओल के बेटे राजवीर पूनम ढिल्लों की बेटी संग लड़ा रहे इश्क… फिल्म ‘दोनों’ का टीजर आउट

राजवीर देओल और पलोमा स्टारर फिल्म दोनों का धमाकेदार टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. ऐसा लगता है कि यह रोमांटिक फिल्म एक डेस्टिनेशन वेडिंग के बीच एक द्वीप पर सेट की गई है. टीजर की शुरुआत में वे रिजेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं. फिर वे डेस्टिनेशन वेडिंग के कई समारोहों में एक दूसरे से मिलते हैं.

राजश्री प्रोडक्शंस एक बार फिर से इतिहास को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन दशक पहले, पहली बार निर्देशक बने सूरज आर. बड़जात्या ने 1989 की एक अद्भुत प्रेम कहानी – मैंने प्यार किया में सलमान खान और भाग्यश्री को कास्ट किया था और यह फिल्म उस समय की सबसे सफल फिल्म थी और अब 2023 में, सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या फिल्म ‘दोनों’ के साथ अपनी निर्देशन की पारी की शुरुआत कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि अवनीश इस फिल्म से दो नए चेहरों को लॉन्च कर रहे हैं और वे हैं प्रतिष्ठित अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पालोमा है.

दोनों फिल्म का टीजर आउट

दरअसल पिछले महीने, जब सनी देओल के बड़े बेटे और अभिनेता करण देओल की शादी हुई, तो शादी के रिसेप्शन में पूर्व सह-कलाकारों सनी देओल और पूनम ढिल्लों का पुनर्मिलन हुआ, जो 1984 की रोमांस सोहनी महिवाल में मुख्य जोड़ी थे. उनके साथ उनके छोटे बेटे राजवीर देओल और पलोमा भी थे. अब, राजवीर और पलोमा अवनीश एस. बड़जात्या की आगामी रोमांटिक फिल्म ‘दोनों‘ में एक-दूसरे संग रोमांस करते नजर आएंगे. आज फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. ऐसा लगता है कि यह रोमांटिक फिल्म एक डेस्टिनेशन वेडिंग के बीच एक द्वीप पर सेट की गई है.

शादी का रोमांस दिखाएगा दोनों फिल्म का टीजर

यह टीजर आपको मासूमियत और रोमांस का एहसास दिलाएगा. फिल्म की कहानी एक शादी की है, जहां दुल्हन का दोस्त देव (राजवीर) दूल्हे की दोस्त मेघना (पालोमा) से मिलता है. टीजर की शुरुआत में वे रिजेक्शन के बारे में बात कर रहे हैं. फिर वे डेस्टिनेशन वेडिंग के कई समारोहों में बंधते हैं, जिसमें हल्दी समारोह (पीले कपड़े पहने हुए) और फेरे शामिल हैं. टीजर ग्रैंड परिदृश्य और शादी सीन्स से भरपूर है. अवनीश ने अपनी पहली फिल्म के टीज़र के साथ एक होनहार नवोदित निर्देशक होने का परिचय दिया है और शुद्ध प्रेम के सार को पकड़ने की उल्लेखनीय क्षमता का प्रदर्शन किया है, जिससे यह फिल्म राजश्री की फिल्मोग्राफी के लिए एक आशाजनक संयोजन बन गई है.

Also Read: सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, कल आएगा टीजर

राजश्री प्रोडक्शन ने अपने लैगेसी को रखा है बरकरार

राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने नये कलाकारों को लॉन्च करने के अपनी 75 साल की लैगेसी को बरकरार रखा है. यह प्रोडक्शन सभी स्ट्रीम्स के नई प्रतिभाओं को लॉन्च करता आया है. राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड अपनी 59वी फिल्म दोनों जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे हैं “दोनों” जिसका निर्देशन किया है अवनीश एस बड़जात्या ने. कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गीय राजकुमार बड़जात्या और अजीत कुमार बड़जात्या ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बड़जात्या कर रहे हैं, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आएगी.

कौन हैं अवनीश एस. बड़जात्या

दोनों अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में पहली फिल्म है, जो प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सूरज आर. बड़जात्या के छोटे बेटे हैं. अवनीश ने सूरज की पिछली दो निर्देशित फिल्मों, प्रेम रतन धन पायो और उंचाई में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था. टीज़र के आखिरी हिस्से में सूरज की 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन का संकेत है, जहां एक बड़ी भारतीय शादी के दौरान दूल्हे के भाई प्रेम (सलमान खान) को दुल्हन की बहन निशा (माधुरी दीक्षित) से प्यार हो जाता है.

दोनों फिल्म के बारे में

दोनों फिल्म का निर्माण बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है. सूरज फिल्म में क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं. संगीत शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित है और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं. टीजर में टाइटल ट्रैक की झलक सुनने को मिल सकती है. कहानी अवनीश की है, जबकि पटकथा उन्होंने और मनु शर्मा ने मिलकर लिखी है.

Also Read: Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों से ज्यादा, KRK ने बताया सनी देओल की फिल्म फ्लॉप होगी या फिर रचेगी इतिहास

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel