बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल के अपूर्वा पडगांवकर के साथ सगाई की घोषणा के तुरंत बाद उनके और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के प्रशंसकों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया. जहां कई लोगों ने अभिनेत्री को वरुण के साथ ब्रेकअप की घोषणा के तुरंत बाद दूसरे आदमी के पास जाने के लिए ट्रोल किया, वहीं अन्य लोगों ने दावा किया कि वह उनसे कभी प्यार नहीं करती थीं. अब कहा जा रहा है कि वरुण सूद की बहन ने उनसे गहने वापस मांगे हैं.
वरुण सूद की बहन ने किया ये दावा
वरुण सूद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर Q&A सेशन रखा. एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या उन्होंने दिव्या को धोखा दिया है. अभिनेता ने दावा किया कि उन्होंने नहीं किया. इसके तुरंत बाद उनकी बहन अक्षिता ने आरोप लगाया कि दिव्या ने उनके 'खानदानी' गहने वापस नहीं किए. हालांकि उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है.
दिव्या ने लौटाये गहने
जबकि दिव्या ने शुरुआत में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और यह कहते हुए एक सीक्रेट ट्वीट शेयर किया कि, "मैं बोलने जा रही हूं ... बहुत जल्द." इसके बाद उन्होंने गहनों की एक तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि वह इसे वापस भेज रही हैं. उन्होंने चॉकलेट की भी तस्वीर साझा कीं हैं जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में ढेर सारे किस के साथ लिखा है.
क्या इस वजह से वरुण सूद से किया ब्रेकअप?
दिव्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "ओएमजी सिर्फ इतना ही नहीं. सब कुछ ले लो! यह वैसे भी लेन-देन के बारे में था ... लेकिन क्या कोई बात करना बंद कर सकता है क्योंकि वे समाचार पोर्टलों पर इससे ध्यान आकर्षित करते हैं!" इन ट्वीट्स के बीच में एक फैन ने दिव्या पर अटेंशन मांगने का आरोप लगाया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "हां उनसे अटेंशन चाहती थी, मुझे नहीं मिला इसलिए छोड़ा..."
5 दिसंबर को की थी अपूर्व संग सगाई
बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की थीं. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान आश्चर्यजनक प्रस्ताव मिला. दिव्या ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि वह अपूर्वा को सात साल से जानती हैं.