ePaper

दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर देख फैंस हुए परेशान, बिना शादी की अंगूठी पहने दिखी एक्ट्रेस, VIDEO

30 Sep, 2022 11:03 am
विज्ञापन
दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर देख फैंस हुए परेशान, बिना शादी की अंगूठी पहने दिखी एक्ट्रेस, VIDEO

सोशल मीडिया पर इन-दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, इसमें कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही. अब एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उनके हाथों में शादी की अंगूठी नहीं देखी गई. फैंस इस बात से काफी परेशान हो गए हैं.

विज्ञापन

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बी-टाउन के फेवरेट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है. हालांकि बीते कुछ दिनों से खबर आ रही कि दोनों कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. एक ट्वीट से ये बात शुरू हुई, जिसके बाद फैंस उन्हें लेकर परेशान हो गए. अभिनेत्री हाल ही में अचानक अस्पताल में भर्ती होने के कारण चर्चा में थी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ दिन पहले ही दीपिका को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. वहीं अब एयरपोर्ट पर दीपिका को फिट एंड फाइन देखा गया. हालांकि एयरपोर्ट पर उन्हें देख फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए.

दीपिका ने नहीं पहनी थी शादी की रिंग

खैर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थी कि रणवीर और दीपिका के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. फैंस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. अब एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने शादी की अंगूठी नहीं पहनी थी. आमतौर पर अपनी शादी की अंगूठी पहनने वाली दीपिका को आज एयरपोर्ट पर इसके बिना देखा गया और इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि बॉलीवुड के सबसे चहेते जोड़े के बीच चीजें अभी तक सुलझी नहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/CjHLkkvqO0k/
रणवीर ने कही ये बात

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान, रणवीर से दीपिका के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा गया. इसपर एक्टर बोले- टचवुड. हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की… 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं. फिक्की फ्रेम्स 2022 में दीपिका के साथ फिर से काम करने के बारे में पूछे जाने पर, रणवीर ने कहा, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उनकी तारीफ करता हूं. मैंने अपने पर्सनल लाइफ में भी उनसे बहुत कुछ सीखा है. आप लोग बहुत जल्द हमें साथ देखेंगे. वह मेरे साथ हुई अच्छी अच्छी चीजों में से एक है. मैं अपने जीवन में उसका शुक्रगुजार हूं.

Also Read: दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं? ये ट्वीट देख फैंस परेशान, एक्टर ने अब दिया जवाब
बी-टाउन के फेवरेट कपल हैं रणवीर और दीपिका

रणवीर और दीपिका बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. उनके फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनके जैसा रिलेशनशिप बनाना चाहते हैं. बार-बार हमने रणवीर को दीपिका के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखा है, और एक अवॉर्ड फंक्शन में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद उनके हालिया हावभाव ने साबित कर दिया कि वह अपनी पत्नी के बिना कुछ भी नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह जोड़ी जल्द ही एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करेगी और रणवीर भी अपनी प्यारी पत्नी के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें