20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर गूंजी किलकारी, कपल ने फोटो शेयर कर किया बेबी गर्ल का अनाउंसमेंट

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी मां बन गई है. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है.

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देबिना बनर्जी मां बन गई है. उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कपल ने अपनी बच्ची की छोटी उंगलियों के दिखाया है. वीडियो में पहले गुरमीत अपने हाथ खोलते है, बाद में देबीना अपना हाथ खोलती है, जिसके बाद दोनों की प्रिंसेस का छोटा का हाथ दिखता है, जो काफी प्यारा लग रहा है. गुरमीत ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम इस दुनिया में हमारी” बेबी गर्ल “का स्वागत करते हैं. 3.4.2022 आपके सभी प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. प्यार और आभार गुरमीत और देबिना.”

गुरमीत और देबीना की इस गुड न्यूज के बाद सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों से बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है. रश्मि देसाई ने कपल को बधाई दी है. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने लिखा, ”याय्य्य्य्य!!!! OMGGG….. मैं आपको और हमारी नन्ही परी दोनों से प्यार करती हूं. बधाई”. रामकमल मुखर्जी ने लिखा, ”बहुत बहुत बधाइयां…नवरात्रि में आपके घर माता रानी आई है”.

आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले देबिना ने गोद भराई सेलिब्रेट की थी. जिसमें उन्होंने अपना क्यूट सा बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. देबिना ने लिखा, “साधोर..एक गर्भवती महिला के भोजन की इच्छा मातृ पक्ष द्वारा मनाई जाती है, जो महिला को प्यार करती है ..” गोद भराई “पश्चिमी देश में और उत्तर भारत में “गॉड भराई” बंगाली में साध… पूरी यात्रा के दौरान मुझे किसी भी चीज के लिए विशेष रूप से लालसा नहीं थी.. इसलिए मेरी मां जो कुछ भी सोच सकती थी, वह सब कुछ पकाती थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel