21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie Box Office: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ ने फिर ‘वॉर 2’ को किया फुस्स, बनी ‘थलाइवा’ की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म, जानें रिपोर्ट

Coolie Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले वीकेंड पर 190 करोड़ से ज्यादा कमा लिए और वर्ल्डवाइड 320 करोड़ के साथ अपना बजट लगभग रिकवर कर लिया. ‘वॉर 2’ को पछाड़ते हुए बनी रजनीकांत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

Coolie Box Office: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ से आमने-सामने की टक्कर के बावजूद, फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपना बजट लगभग निकाल लिया है.

14 अगस्त को रिलीज हुई इस बिग-बजट एक्शन ड्रामा ने सिर्फ 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब पहले वीकेंड तक फिल्म 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही फिल्म ने रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म को भी पछाड़ दिया है.

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पहला दिन: 65 करोड़ (2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग)
  • दूसरा दिन: 54.75 करोड़
  • तीसरा दिन: 39.5 करोड़
  • चौथा दिन: 34 करोड़

कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक लगभग 193.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन और बजट रिकवरी

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म करीब 375 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई. सैक्निल्क रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये की कमाई की है. चौथे दिन का कलेक्शन जोड़ने के बाद, फिल्म ने अपने बजट का करीब 90% रिकवर कर लिया है.

IMDB डेटा के मुताबिक, ‘कुली’ अब रजनीकांत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है. इसने उनकी कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:

रैंकफिल्म का नामवर्ल्डवाइड कलेक्शन (₹ करोड़)साल
12.06752018
2जेलर6052023
3कुली320+ (अभी चल रही)2025
4कबाली2952016
5रोबोट2902010
6वेट्टैयन255.82002
7पेट्टा2232019
8दरबार2192020
9अन्नाथे1562021
10शिवाजी द बॉस1532007
11लिंगा1522014

‘वॉर 2’ पर भारी पड़ी ‘कुली’

पहले वीकेंड पर ‘कुली’ ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है.

  • ‘वॉर 2’ (3 दिन वर्ल्डवाइड): 215 करोड़
  • ‘कुली’ (3 दिन वर्ल्डवाइड): 320 करोड़

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी रजनीकांत की फिल्म ने बाजी मारी है. जहां ‘वॉर 2’ 158 करोड़ के आसपास रही, वहीं ‘कुली’ 175 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Records: ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने रचा इतिहास, 4 दिन में अजय देवगन-आमिर खान की ब्लॉकबस्टर्स को दी मात

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
I'm an entertainment journalist with a degree in Mass Communication from Makhanlal Chaturvedi University. Storytelling is my passion, and the entertainment beat is where my heart lies—because entertainment isn’t just fun, it’s essential to life. I cover everything from films to celebrity news, blending information with excitement in every story I write.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel