Chup Box Office Collection Day 1: दुलारे सलमान और सनी देओल-स्टारर थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist) 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ऑडियंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर रिलीज हुई. जिसके बाद टिकट काउंटरों पर फिल्म की अच्छी शुरुआत हुई. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर, मूवी टिकटों की कीमत केवल 75 रुपये थी. ऐसे में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र के बाद चुप सिने प्रेमियों की दूसरी सबसे पसंदीदा फिल्म बन गई.
चुप ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, आर बाल्की के निर्देशन में बनी चुप फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.60 से 3.20 करोड़ की कमाई की. हालांकि, अगर शुक्रवार को टिकट की कीमतों में कटौती नहीं की गई होती, तो फिल्म एक करोड़ का आंकड़ा भी पार करने के लिए संघर्ष करती. अब जब फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित कर लिया है, तो यह सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक उदाहरण होगा कि कैसे लोग सस्ती टिकट होने पर फिल्म देखने जा रहे हैं. बुधवार शाम तक, फिल्म ने पूरे भारत में 63,000 टिकट बेचे थे और, अपनी रिलीज के दिन, फिल्म ने लगभग 4 लाख टिकट बेचे, जो अजय देवगन की रनवे 34, शाहिद कपूर की जर्सी और रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार के लिए बेचे गए टिकटों की संचयी संख्या से अधिक है.
ये है फिल्म की कहानी
आर बाल्की द्वारा निर्देशित, चुप की कहानी एक साइको किलर डैनी (दुलकर सलमान) की है. जो फिल्म समीक्षकों को चुन-चुन कर मार रहा है. जो किसी अच्छी फिल्म को बुरी और बुरी को अच्छी अपने फायदों के लिए बताते हैं. क्राइम ब्रांच के प्रमुख माथुर (सनी देओल) को इस कातिल को पकड़ने की जिम्मेदारी मिलती है. इस कहानी के साथ-साथ एक प्रेम कहानी भी चलती रहती है. क्या माथुर साइको किलर को उसके अंजाम तक पहुंचा पाएगा. उसकी प्रेम कहानी का क्या होगा. यह आगे की फिल्म में है. यह फिल्म सिनेमा की दुनिया में फिल्म समीक्षकों की भूमिका के साथ-साथ उनके जिम्मेदार होने की बात को रखता है.