27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहत खन्ना ने अपने दोनों तलाक के बारे में की खुलकर बात, बोलीं- पहली शादी जल्दबाजी में लिया फैसला था..

चाहत खन्ना ने लोकप्रिय रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. सिद्धार्थ ने चाहत से पूछा कि क्या 2006 में भरत से तुरंत शादी करने का उनका फैसला जल्दबाजी में लिया गया था.

चाहत खन्ना उन टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो किसी भी किरदार को बहुत आसानी से पर्दे पर निभा जाती हैं. दिवा ने टीवी धारावाहिक बड़े अच्छे लगते हैं में आयशा शर्मा के किरदार से खासा लोकप्रियता हासिल की. चाहत इस समय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर के शिखर पर हैं लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. उन्हें दो बार तलाक से गुजरना पड़ा. एक बार भरत नरसिंघानी के साथ और दूसरी बार फरहान मिर्जा के साथ.

शादी करने का उनका फैसला जल्दबाजी में लिया गया था

एक्ट्रेस को इन अलगावों के लिए काफी ट्रोल किया गया था. वह बेटी जोहर और अमायरा की सिंगल मदर भी हैं. उन्होंने लोकप्रिय रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. सिद्धार्थ ने चाहत से पूछा कि क्या 2006 में भरत से तुरंत शादी करने का उनका फैसला जल्दबाजी में लिया गया था. उन्होंने इसका जवाब हां में दिया और कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लिया था. उन्होंने इस फैसले पर खेद भी जताया. उन्होंने कहा, “जल्दबाजी की चीज हमेशा गलत होती है.”

इन कड़वी यादों को याद नहीं करना चाहती थी

सिद्धार्थ ने फिर चाहत से पूछा कि, पहली शादी में क्या गलत हुआ, जिसने उन्हें तलाक का फैसला करने के लिए प्रेरित किया. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि इन कड़वी यादों को याद नहीं करना चाहती थी और कहा कि वह उस मुश्किल दौर से आगे बढ़ गई हैं.

उन्हें बहुत से लोगों द्वारा गलत समझा गया

हालांकि उन्होंने बताया कि कई ऐसे कारक हैं जो उन्हें अपनी पहली शादी से दूर जाने के लिए मजबूर करते हैं. दिवा ने यह भी याद किया कि यह उसके लिए बेहद कठिन समय था. अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें बहुत से लोगों द्वारा गलत भी समझा गया था. लेकिन अपनी माँ के समर्थन की वजह से वो उस दौर को पार कर सकी.

Also Read: अल्लू अर्जुन केरल की लड़की की पढ़ाई का उठाएंगे खर्चा, अलाप्पुझा के जिलाधिकारी ने जताया आभार
दूसरे तलाक से उबरने में ज्यादा समय लगा

चाहत खन्ना का दूसरी बार तलाक फरहान मिर्जा से हुआ. दूसरे तलाक के दर्दनाक दौर से उबरने में चाहत खन्ना को ज्यादा वक्त लगा. मुसीबत इसलिए बढ़ गई क्योंकि उन्हें दो बच्चों की भी देखभाल करनी थी. इन विनाशकारी त्रासदियों का सामना करने के बाद भी चाहत ने कहा कि वह किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहती हैं और अपने आप ठीक हो जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें