9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Case Toh Banta Hai Trailer: रितेश देशमुख पूछेंगे सेलेब्स से अजीबोगरीब सवाल, करीना-सारा भी होंगे हिस्सा

अमेज़ॉन मिनी टीवी ने आज नॉइस और कैंपस के साथ मिलकर अपने बड़े टाइटल- केस तो बनता है की अनाउंसमेंट की. बानिजय एशिया द्वारा निर्मित अपनी तरह के इस अनोखे साप्ताहिक कॉमेडी शो में रितेश देशमुख, कुशा कपिला और वरुण शर्मा जैसी देश की कुछ जानीमानी हस्तियां दिखाई देंगी.

Case Toh Banta Hai Trailer: अमेज़ॉन मिनी टीवी ने आज नॉइस और कैंपस के साथ मिलकर अपने बड़े टाइटल- केस तो बनता है की अनाउंसमेंट की. बानिजय एशिया द्वारा निर्मित अपनी तरह के इस अनोखे साप्ताहिक कॉमेडी शो में रितेश देशमुख, कुशा कपिला और वरुण शर्मा जैसी देश की कुछ जानीमानी हस्तियां दिखाई देंगी. भारत की पहली कोर्ट कॉमेडी – केस तो बनता है में, जनता का वकील – रितेश, बॉलीवुड के कुछ बड़ी हस्तियों के खिलाफ सबसे विचित्र और प्रफुल्लित करने वाले आरोप लगाएंगे, जिनका बचाव उनके वकील वरुण करेंगे. एक नया आयाम जोड़ने वाले गवाह होंगे जो विभिन्न अवतारों में नजर आएंगे. एक मनोरंजनकर्ता के रूप में रितेश की सिग्नेचर स्टाइल और उनकी कॉमेडी की ताकत के साथ, यह शो बड़े पैमाने में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा. अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, “यह मेरे जीवन का अब तक का सबसे बहुप्रतीक्षित केस है! मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना उत्साहित हूं. इस शो की शूटिंग के दौरान बिताया गया वक़्त वरुण, कुशा और मेरे जीवन के सबसे यादगार पल थे, और केस तो बनता है हमारे प्यार का परिश्रम है. शो में वह सब कुछ है जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं – हंसी और ढेर सारे मज़ेदार पल जो मनोरंजन के स्तर को ऊंचा रखेंगे. मुझे यकीन है कि भारत भर के दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें