War 2 Box Office Records: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मेगा एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने सिर्फ 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कुल 167.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस दौरान वॉर 2 ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सितारे जमीन पर (166.19 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इस माइलस्टोन के साथ ही वॉर 2 ने साल 2025 की अब तक की छठी सबसे बड़ी हिंदी ग्रॉसर फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया है.
वॉर 2 ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ ने हिंदी वर्जन से ओपनिंग डे पर 29 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 45 करोड़ रुपये पहुंच गया. पहले हफ्ते में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150.4 करोड़ रुपये रहा. दूसरे वीकेंड में भी मूवी ने स्थिर प्रदर्शन किया और चार दिनों में 17 करोड़ रुपये जुटाए. इसके साथ ही फिल्म ने आमिर खान की कमबैक मूवी सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा और दस नये चेहरों ने काम किया था. ‘वॉर 2’ने अन्य भाषाओं में अब तक 224.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
भारत में वॉर 2 का कलेक्शन
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 12: 2.25 करोड़
War 2 Total Collection- 224.25 करोड़
यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: हिट या फ्लॉप? 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही ‘कुली’, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने सबको चौंकाया

