11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varun-Natasha Wedding : वरुण नताशा हनीमून पर जाएंगे टर्की… दुनिया के सबसे महंगे होटल में से एक है ये डेस्टिनेशन

Varun Dhawan & Natasha Dalal Wedding Update, Varun dhawan marriage photo & Venue Hotel: वरुण की शादी और उससे जुड़ी सारी रस्में 25 जनवरी तक खत्म हो जाएगी ऐसे में वरुण और नताशा ने हनीमून की प्लानिंग कर ली है. खबरों की मानें तो गह जोड़ी टर्की हनीमून पर जाएगी और केम्पिंस्की के प्रसिद्ध होटल चिरागन पैलेस इस जोड़ी की हनीमून लोकेशन होगी. यह पैलेस होटल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और महंगे होटल्स में से एक माना जाता है.

वरुण और नताशा की शादी से जुड़ी मेहंदी की रस्में मुंबई से दूर अलीबाग में शुरू हो गयी है. 24 जनवरी को यह जोड़ी शादी के बंधन में बंधेगी। पहले खबर थी कि वरुण शादी के तुरंत बाद कृति सेनॉन के साथ अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म भेदिया की शूटिंग शुरू करेंगे. यह पूरी शूटिंग दो महीने के आउटडोर में अरुणाचल प्रदेश में होगी लेकिन ताज़ा अपडेट की मानें तो यह फ़िल्म फरवरी के पहले हफ्ते में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी और वरुण की शादी और उससे जुड़ी सारी रस्में 25 जनवरी तक खत्म हो जाएगी ऐसे में वरुण और नताशा ने हनीमून की प्लानिंग कर ली है. खबरों की मानें तो गह जोड़ी टर्की हनीमून पर जाएगी और केम्पिंस्की के प्रसिद्ध होटल चिरागन पैलेस इस जोड़ी की हनीमून लोकेशन होगी. यह पैलेस होटल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और महंगे होटल्स में से एक माना जाता है.

नताशा और वरुण एक दूसरे के स्कूल के दिनों के साथी रहे हैं।दोनों ने साथ में ही मनेकजी कूपर स्कूल से पढ़ाई की है. नताशा फैशन डिजाइनर हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया किया है. अपनी शादी का लहंगा नताशा ने किसी सेलिब्रिटी डिजानर के बजाय खुद से ही बनाया है.

2012 में वरुण ने रखा था बॉलीवुड में कदम

बॉलीवुड में कॉमेडी किंग माने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने 2012 में बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से डेब्यू किया था. वे आज के दौर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वरुण ने मैं तेरा हीरो, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, जुडवा 2, कुली नंबर जैसी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से सबको लुभाया है. अभिनय किया है, इसके अलावा बदलापुर, अक्टूबर और कलंक जैसी फिल्मों में सीरियस एक्टिंग भी की है.

नताशा दलाल ने खुद किया अपना लहंगा डिजाइन

नताशा दलाल ने शादी का अपना लहंगा खुद ही डिजाइन किया है. नताशा दलाल पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और वरुण धवन की बचपन की दोस्त हैं. दरअसल दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और छठी क्लास से ही एक-दूसरे को जानते थे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel