Urvashi Rautela ने हाल ही में Cannes Film Festival 2025 में अपने स्टाइल और ग्लैमर से सभी का ध्यान खींचा, लेकिन रेड कार्पेट पर उनकी ब्लैक ड्रेस को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया. दरअसल, जब उर्वशी रेड कार्पेट पर पोज दे रही थीं, तभी लोगों ने नोटिस किया कि उनकी ड्रेस अंडरआर्म के पास से फटी हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और नेटिजन्स ने उनकी जमकर खिंचाई की. लेकिन अब खुद उर्वशी ने इसको लेकर सच्चाई साझा की है.
क्या हुआ था रेड कार्पेट पर?
18 मई को उर्वशी रौतेला ने ब्राजीलियाई फिल्म ‘O Agente Secreto’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स में ब्लैक कलर का खूबसूरत गाउन पहना था. कैमरों के सामने जब उन्होंने हाथ उठाया तो उनकी ड्रेस के अंडरआर्म हिस्से में एक फटी हुई सिलाई नजर आई. यह दृश्य कैमरे में कैप्चर हो गया और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि “वह फ्रेंच रिवेरा में फटी हुई ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.”
“ये इंसानियत की कहानी है”
अब उर्वशी रौतेला ने IANS को दिए गए इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, “हम रेड कार्पेट की ओर बढ़ रहे थे, तभी हमारी कार अचानक रुक गई. वजह ये थी कि सड़क पार कर रही 70 साल की एक बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए हमारे ड्राइवर ने कार को तुरंत रोक दिया. इससे हमें झटका लगा और मैं आगे की ओर खिसक गई. मेरा गाउन उसी झटके में फट गया.”
उर्वशी ने आगे कहा कि, “यह सिर्फ एक वॉर्डरोब मालफंक्शन नहीं था, बल्कि यह इंसानियत की एक कहानी है. मेरे लिए वह गाउन अब एक कला का विजन बन गया है, जो एक गहरी मानवीय भावना को दर्शाता है.”
फैंस ने जताया समर्थन
इस स्टेटमेंट के बाद उर्वशी के फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी हिम्मत और इंसानियत को सलाम कर रहे हैं. जहां कुछ ने उनकी सफाई को ‘PR स्टंट’ बताया, वहीं ज्यादातर फॉलोअर्स ने कहा कि रेड कार्पेट पर एक छोटी सी खराबी से उनकी गरिमा या उपलब्धि कम नहीं हो जाती.