बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ के फैंस टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल फ्लोर पर है. जल्द ही शाहरुख खान भी अपने केमियो के लिए शूट करेंगे. जासूसी थ्रिलर की तीसरे सीक्वल में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखाई देंगे. अब फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है. इसमें इमरान हाशमी का लुक रिवील हो गया है, साथ ही उन्हें एक्शन करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टाइगर 3 के क्रू मेंबर्स किसी सीन की तैयारी कर रहे हैं, जबकि इमरान ब्लैक टी शर्ट और जींस में काफी डैशिंग लग रहे हैं. कमरे में धुएं के कारण वीडियो थोड़ा धूंधला दिखाई दे रहा है.
टाइगर 3 के सेट से वीडियो लीक
कुछ फ्रेम के बाद, इमरान हाशमी टेबल पर बैठे हुए दिखाई दिए, जबकि क्रू उनके आसपास सेटिंग कर रही है. वीडियो में कैटरीना कैफ भी सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. फैंस इन वीडियोज को देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''ये फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ को एक साथ देखना काफी मजेदार होने वाला है''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''इमरान हाशमी आग लग रहे हैं...किलर लुक...मस्त स्टाइल''.
टाइगर 3 में शाहरुख खान
इससे पहले, खबर आई थी कि पठान के रूप में शाहरुख खान भी टाइगर 3 का हिस्सा होंगे. यह बताया गया था कि टाइगर 3 के लिए अपने कैमियो की शूटिंग के लिए शाहरुख अप्रैल में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. शूटिंग मुंबई में होने की उम्मीद है. शूट के डिटेल्स को गुप्त रखा गया है. मेकर्स नहीं चाहते कि रिलीज से पहले कुछ भी रिवील हो. टाइगर 3 इस दिवाली पर्दे पर आएगी. मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को आखिरी बार अक्षय कुमार, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी के साथ सेल्फी में देखा गया था. राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. दूसरी ओर, सलमान खान अपनी अगली रिलीज किसी का भाई किसी की जान के लिए कमर कस रहे हैं. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, राघव जुयाल और पलक तिवारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कैटरीना कैफ के पास भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. उनके पास पाइपलाइन में विजय सेतुपति और जी ले जरा के साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ मेरी क्रिसमस है.