इन दिनों एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. अक्सर दोनों साथ में किसी इवेंट या फंक्शन में दिख जाते हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. इस बीच एक्टर के एक पोस्ट ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. पोस्ट के अनुसार विजय कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भाग ले रहे हैं, लेकिन ये उनका डेब्यू नहीं है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगे विजय वर्मा?
दरअसल, सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि विजय वर्मा इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगे. हालांकि ये खबर सही नहीं है. अभिनेता ने ट्विटर पर सभी को याद दिलाया कि उन्होंने दस साल पहले अमित कुमार की फिल्म मानसून शूटआउट के साथ फेस्टिवल में अपनी शुरुआत की थी. एक्टर ने एक फोटो पोस्ट की, जो कान्स 2013 की है.
विजय वर्मा ने फोटो के साथ कही ये बात
विजय वर्मा ने फोटो के साथ लिखा, ये फर्स्ट टाइम नहीं है. पहली बार 2013 में मेरी फिल्म मानसून शूटआउट के साथ मेरा डेब्यू था. मैं एक दशक के बाद जा रहा हूं. बता दें कि 'मानसून शूटआउट' में विजय के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, तनिष्ठा चटर्जी, श्रीजिता डे, गीतांजलि थापा जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इसे अमित कुमार ने निर्देशित किया था.
विजय वर्मा की आने वाली फिल्में
जोया अख्तर की गली बॉय में अपनी भूमिका से प्रसिद्धि पाने से पहले विजय वर्मा पिंक और मंटो जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे. उन्हें आखिरी बार आलिया भट्ट के साथ डार्लिंग्स में देखा गया जिसमें वो निगेटिव किरदार में नजर आये थे. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. वह अगली बार जापानी उपन्यास, द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित करीना कपूर-स्टारर में दिखाई देंगे.