24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सनी देओल ने प्रभास संग फिल्म फौजी में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, Jaat एक्टर बोले- अगर मैं कर रहा हूं…

'जाट' एक्टर सनी देओल और प्रभास की एक फोटो सामने आई थी, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे. फैंस का कहना था कि दोनों स्टार एक साथ मूवी में काम करने वाले हैं. अब इसपर सनी ने सच्चाई बताई है. साथ ही बताया कि फौजी में वह प्रभास संग नजर आएंगे या नहीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘जाट’ के साथ सनी देओल वापस लौट आए हैं. इस एक्शन ड्रामा ने ओपनिंग डे पर करीब 9 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई अजित कुमार की साउथ मूवी ‘गुड बाद अग्ली’ सनी की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसके साथ ही सिनेमाघरों में सलमान खान की सिकंदर भी लगी हुई है, जो धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. इस बीच कुछ दिन पहले जाट के सेट से प्रभास और सनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं दोनों साथ में किसी फिल्म में काम तो नहीं कर रहे. अब इसपर गदर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

प्रभास के साथ इस फिल्म में दिखेंगे सनी देओल?

सनी देओल ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ काम नहीं कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह प्रभास की फिल्म फौजी में उनके साथ दिखेंगे. इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि देखिए, ”अगर मैं कुछ कर रहा हूं तो मैं जब सही समय होगा तब उसके बारे में अनाउंस करूंगा. अगर मैं कुछ नहीं कर रहा हूं तो उसके बारे में कुछ नहीं है और मैं इस बारे में कुछ कर भी नहीं सकता हूं. लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें कहते हैं और चर्चा फैलाते हैं कि मैं यह या वह कर रहा हूं.”

प्रभास की आने वाली फिल्म

प्रभास की फिल्म द राजा साब 19 अप्रैल को रिलीज होनी वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. मेकर्स ने अभी तक नयी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. इसके अलावा प्रभास फिल्म फौजी में काम कर रहे हैं, जिसमें वह भारत में ब्रिटिश राज के दौरान एक सेना अधिकारी का किरदार प्ले करेंगे. बाहुबली एक्टर स्पिरिट में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा है. साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2 में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ एक बार फिर से नजर आएंगे. पौराणिक फिल्म कन्नप्पा में प्रभास रुद्र की भूमिका निभाएंगे और मूवी में उनके साथ मोहनलाल और अक्षय कुमार भी होंगे.

यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel