एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) का नाटु-नाटु गाना, जो भी सुनता है वो झूमने को मजबूर हो जाता है. गोल्डन ग्लोब और हॉलीवुड क्रिटीक्स जैसे अवॉर्ड्स जीत चुका ये गाना हर किसी को पसन्द है. इस गाने पर कई सेलेब्स ने रील्स वीडियो बनाकर फैंस को इम्प्रेस किया है. अब दक्षिण कोरियाई दूतावास के भारतीय कर्मचारियों का इस गाने पर शानदार डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर खूब सारे रिएक्शन भी आया है. इसपर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नाटु नाटु गाने पर दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारी का डांस
दरअसल, दक्षिण कोरियाई दूतावास ने अपने ट्विटर से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में साउथ-कोरियन दूतावास के कर्मचारी नाटु नाटु गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखे. उनके साथ इसमें राजदूत चांग जे-बोक भी कदम से कदम से डांस स्टेप करते दिखे. साथ ही सारे लोगों ने इस गाने का हुक स्टेप भी किया. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा. जिसने भी वीडियो देखा, उसने उन लोगों की डांस की तारीफ की.
पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'जीवंत और मनमोहक टीम एफ़र्ट.' इसपर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, इसे पसंद किया जा रहा. कोरियाई दूतावास के लिए आभारी. बता दें कि 'नाटु-नाटु' के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, साउथ के दो बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ काम करना काफी अच्छा था. नाटु-नाटु को कोरियोग्राफ करने में करीब दो महीने का समय लग गया. मैंने स्टार्स के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. दोनों की एनर्जी मैच होनी बहुत जरूरी थी, इसके लिए हमने दिन-रात मेहनत की और रिहर्सल रखा. बता दें कि तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ मतलब ‘नाचना’ है. इसके संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं. इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है.