22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shefali Jariwala ने पिछले साल ऐसे किया था गणपति बप्पा का स्वागत, वायरल वीडियो में पराग संग मुस्कुराती दिखी एक्ट्रेस

Shefali Jariwala: जहां एक तरफ पूरे देश में गणेश चतुर्थी का माहौल बना हुआ है, वहीं शेफाली जरीवाला के पुराने गणपति उत्सव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह पति पराग त्यागी के साथ बप्पा को घर लाती नजर आ रही हैं. लेकिन इस बार उनकी अचानक मौत से घर सूना हो गया.

Shefali Jariwala: देशभर में गणेश उत्सव का माहौल बना हुआ है. हर तरफ ढोल-नगाड़ों की गूंज है और लोग अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे भी इस मौके पर गणपति को घर लाते हैं. लेकिन इस बार एक घर ऐसा है, जहां चहल-पहल की जगह सन्नाटा है. हम बात कर रहे है टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी की. बता दें, अचानक हार्ट अटैक आने से शेफाली की 27 जून 2025 को मौत हो गई थी. जिसके बाद इंडस्ट्री से लेकर उनके चाहने वालों तक सबको गहरे सदमे में डाल दिया. पति पराग त्यागी अब भी उस दर्द से उबर नहीं पाए हैं.

शेफाली का पुराना वीडियो हुआ वायरल

गणेशोत्सव की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर शेफाली का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पिछले साल बड़े उत्साह से गणपति बप्पा को घर लाती नजर आ रही हैं. पपाराजी ने जब उनसे बप्पा का चेहरा दिखाने के लिए कहा था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “अभी थोड़ी घुमाएंगे, कल दिखाएंगे.” इस वीडियो को देखकर फैंस इमोशनल हो गए. शेफाली जरीवाला गणपति बप्पा की बड़ी भक्त थी. हर साल वह पूरे उत्साह और श्रद्धा से गणपति को घर लाती और ढेरों तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. लेकिन इस बार वह नजारा बदल गया है, जिस घर में हर साल बप्पा की गूंज रहती थी, वहां अब खामोशी है.

हर साल होती थी बप्पा की धूम

आपको बता दें, पराग त्यागी ने शेफाली की अधूरी इच्छा पूरी करते हुए गणपति बप्पा को घर लाया है. दरअसल, शेफाली चाहती थी कि इस बार भी बप्पा घर आएं और यही वजह है कि पराग ने खुद को संभालते हुए यह कदम उठाया. पराग ने वही टी-शर्ट पहनी, जो पिछले साल शेफाली के साथ गणपति को लाते समय पहनी थी. पराग की इस पहल ने फैंस को भी रुला दिया. लोग कह रहे हैं कि पराग अपनी पत्नी की हर याद और अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में पराग ने शेफाली के नाम पर महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक एनजीओ खोला है. 

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: सलमान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, श्रद्धा और भक्ति के साथ गणपति बप्पा का करते है स्वागत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड ही नहीं, टीवी के इन सितारों के घर भी हर साल गूंजती है बप्पा की आरती

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel