Shatrughan Sinha Tweet on Holi : एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को उनकी बेबाक डायलॉग डिलीवरी और उनके चर्चित किस्सों की वजह से जाना जाता है. वो बेशक फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं. अब दिग्ग्ज अभिनेता ने होली के मौके पर एक ऐसा ट्वीट किया है जो वाकई मजेदार है. उनके इस फनी ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है और मजाकिया अंदाज में बताया है कि कोरोना के दौरान ऐसे गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उन्होंने लिखा, यह पूरी तरह से मनोरंजन है और सभी के अच्छे के लिए है. W.H.O ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इन गीतों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.
कृपया न तो गायें, ना ही बजाएं...
1) ~बाहों में चले आ.~
2) ~लग जा गले~
4) ~छू लेने दो नाजूक होठों को~
5) ~होठों से छू लो तुम~
6) ~सांसो को सांसो से मिलने दो जरा~
7) ~पास वो आने लगे जरा ज़रा~
8) ~तुम पास आये यू मुस्कुराये~
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, इन गीतों की सिफारिश की है, खूब गाएं व बजाएं
1) जिस गली में तेरा घर न हो..
2) तेरी गलियों में ना रख्खेंगे कदम..
3) तेरी दुनिया से दूर, चले होके मजबूर..
4) मिलने से डरता है दिल
5) चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाये..
6) ये गलिया ये चौबारा यहाँ आना ना दोबारा
7) तेरी दुनिया से दूर, होके चले मजबूर ..
8) अकेले हैं तो क्या गम है...
इसके साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने #SundayHumourSpecial हैशटैग का इस्तेमाल किया है.
गौरतलब है कि, शत्रुघ्न सिन्हा का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. वो चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पटना से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से डिप्लोमा किया. इसके बाद वो आंखों में उज्जवल भविष्य का सपना लिए मुंबई आ गए. उन्हें पहला ब्रेक हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद ने दिया. उन्होंने देव साहब की फिल्म 'प्रेम पुजारी' में एक पाकिस्तानी मिलिट्री अफसर का किरदार निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इनमें पारस, 'कालीचरण', दोस्त, 'विश्वनाथ', 'दोस्ताना', 'शान', 'क्रांति', 'नसीब' और 'काला पत्थर' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. पर्दे पर उनकी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया.