Pathaan OTT Release Date: बॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने अबतक कई रिकॉर्ड को तोड़ डाले. पठान की सक्सेस ने बॉलीवुड को एक नयी उम्मीद दी है. इन सबके बीच क्या आपको पता है कि इसके ओटीटी राइट्स बिक चुके है. चलिए आपको बताते है किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे देख सकते है.
पठान किस ओटीटी पर होगी रिलीज?
टाइम्स नाउ के अनुसार, पठान के ओटीटी राइट्स पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपये में बेच दिए है. रिपोरट्स की मानें तो फिल्म अप्रैल तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि पठान को रिलीज हुए छह दिन हो चुके है. फिल्म देश और दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 500 करोड़ पार कर लिया है.
अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होगी पठान
फिल्म पठान अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि किस दिन मूवी रिलीज होगी, इसके डेट का खुलासा नहीं हुआ है. बहरहाल, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में है. फिल्म में शाहरुख और जॉन जबरदस्त एक्शन करते दिखे.
शाहरुख खान बोले- मैं बताना चाहूंगा कि फिल्म...
फिल्म पठान के सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि, महफिल के जरिए मैं उनलोगों को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा, जो आज यहां नहीं हैं, लेकिन उन्होंने फिल्म को बहुत प्यार दिया. मैं बताना चाहूंगा कि फिल्म के हम तीनों कलाकार किसी चॉइस, वजह या मकसद की वजह से मीडिया से नहीं मिले, ऐसा नहीं है. इस फिल्म की शूटिंग कोविड के दौरान हुई थी.जब शूटिंग खत्म हुई तो प्रोडक्शन टीम के साथ हम भी उसी में लगे हुए थे जिससे किसी से मुख़ातिब नहीं हो सके. मैं मानता हूं कि मीडिया और इंडस्ट्री एक ही टीम में हैं. मीडिया के हर माध्यम ने इस फिल्म पर अपना प्यार बरसाया है. फैन्स के बाद हम मीडिया के शुक्रगुज़ार हैं.हिंदी सिनेमा को फिर से जिन्दा करने के लिए मैं पूरे इंडस्ट्री की तरफ से शुक्रगुज़ार हूं.