सुपरस्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म पठान लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रशंसकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. यश राज प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मार्च में जब किंग खान ने स्पेन में दीपिका के साथ फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की तो दोनों सितारों की तसवीरें ऑनलाइन लीक हो गईं थीं.
सेट से लीक हुई शाहरुख खान की तसवीर
अब फिल्म के सेट से शाहरुख खान की एक नयी तसवीर लीक हुई है जिसमें स्वदेस अभिनेता व्हाइट कलर की कॉलर वाली शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को बन लुक दिया है और सनग्लासेस लगा रखा है. इंटरनेट पर इस हैंडसम हंक की तसवीर तेजी से वायरल हो रही है और ये फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. शाहरुख की इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
शाहरुख खान की आनेवाली फिल्में
बता दें कि, बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान की अगले साल एक के बाद एक तीन फिल्में आने वाली हैं और अभिनेता उसकी शूटिंग में बिजी हैं. फिलहाल वह नयनतारा के साथ 'जवान' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है. वह अपनी कमबैक फिल्म पठान और राजकुमार हिरानी की डंकी पर भी काम कर रहे हैं. इन तसवीरों में वो हमेशा की तरह उसमें डैशिंग लग रहे हैं. उनकी इन तसवीरों ने फैंस को उत्साहित कर दिया है.
फिल्म इंडस्ट्री पूरे किये शानदार 30 साल
गौरतलब है कि, शाहरुख खान ने आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए. एक्टर ने आज ही के दिन फिल्म दीवाना के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस दिन को स्पेशल बनाते हुए फिल्म पठान से शाहरुख के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज किया था. शाहरुख खान ने मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, 30 साल और गिनती नहीं, क्योंकि आपका प्यार और मुस्कान अनंत है. यहां #पठान के साथ जारी है. 25 जनवरी, 2023 को #YRF50 के साथ #पठान मनाएं. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.
पठान एक्शन जॉनर में सेट करेगा नया बेंचमार्क
पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, ''इस एक्शन थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं, जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. जब आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे.