Selfiee Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम किरदार निभा रही है. पिछला साल अक्षय के लिए अच्छा नहीं रहा और उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. अब देखना है कि ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस कर पाती है या नहीं. इस बीच मूवी को लेकर ट्विटर पर रिव्यू आने लगे है. चलिए आपको बताते है पब्लिक को ये फिल्म कैसी लग रही है.
सेल्फी की टक्कर शहजादा से
सेल्फी देश भर में सिर्फ 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही. मूवी राज मेहता द्वारा निर्देशित है. ये मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन औऱ कृति सेनन की फिल्म शहजादा से है. हालांकि शहजादा का भी हाल बेहाल है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्षय कुमार की ये मूवी दर्शकों को लुभा पाएगी. ट्विटर के रिव्यूज की मानें तो इसे मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है.
अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ दर्शकों को कैसी लगी?
एक ट्विटर यूजर ने सेल्फी को रिव्यू देते हुए लिखा, अभी-अभी सेल्फी देखना खत्म किया. पारिवारिक मनोरंजन. यह एक फिल्म नहीं है यह एक फैन फिल्म है. बहुत क्लीन स्टोरी और राज मेहता के साथ कॉमेडी ट्विस्ट शानदार था. गाने जितने रिलीज हैं उसके आधे भी नहीं फिल्म मैं वो एक प्लस पॉइंट है. सीधी-सादी कहानी है मुझे बहुत सही लगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, सेल्फी रिव्यू पॉजिटिव है. राज मेहता ने अच्छी फिल्म बनाई है.
सेल्फी पहले दिन कितना कमा सकती है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सेल्फी 4-5 करोड़ का बिजनेस पहले दिन कर सकती है. वहीं, अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि रिलीज से पहले मेकर्स ने गुरुवार को मुंबई में अपने फिल्म इंडस्ट्री के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखा. इसमें फिल्म के कलाकार के अलावा फिल्म निर्माता करण जौहर, ट्विंकल खन्ना की भतीजी नाओमिका सरन भी नजर आई.