26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: पूजा हेगड़े संग ठुमके लगाते दिखे सलमान खान, ‘बिल्ली बिल्ली’ सॉन्ग का टीजर जारी

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का 'बिल्ली बिल्ली' एक अपबीट डांस नंबर है, जिसे दिग्गज गायक सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, जिन्हें सौदा खरा खरा और इश्क तेरा तड़पावे जैसे चार्टबस्टर्स के लिए जाना जाता है. टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है.

सलमान खान ने 35 साल के अपने बॉलीवुड करियर में अब तक कई धमाकेदार डांस नबंर्स के साथ फैन्स को ट्रीट किया है. अब भाईजान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान का दूसरा गाना बिल्ली बिल्ली का टीजर जारी कर दिया गया है. गाने के अनोखे बोल से लेकर इसका जोशीला म्यूजिक, हुक स्टेप और सलमान के चार्मिंग लुक्स के अलावा लीडिंग लेडी पूजा हेगड़े संग उनकी केमेस्ट्री की एक झलक ने फैन्स को उत्साहित कर दिया है.

300 से ज्यादा बैकग्राउंड डांसर

फिल्म का ‘बिल्ली बिल्ली’ एक अपबीट डांस नंबर है, जिसे दिग्गज गायक सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, जिन्हें सौदा खरा खरा और इश्क तेरा तड़पावे जैसे चार्टबस्टर्स के लिए जाना जाता है. टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. नैयो लगदा में लंबे बालों के लुक के बाद बिल्ली बिल्ली में सफेद शर्ट और ब्लैक जैकेट के साथ क्लीनशेव लुक और स्लीक हेयरकट में सलमान फुल स्वैग में दिख रहे हैं. इस गाने में 300 से ज्यादा कग्राउंड डांसर हैं.

2 मार्च को रिलीज होगा पूरा गाना

ऐसे में एक्शन से भरपूर टीज़र और एक रोमांटिक नंबर के बाद किसी का भाई किसी की जान का ये नया सॉंग बिल्ली बिल्ली, दर्शकों को कुछ अलग देने का वादा करता है. बीते सोमवार इस गाने का ऑडियो लॉन्च किया गया था और आज गाने के टीजर से पर्दा उठाया गया है. बिल्ली बिल्ली का पूरा गाना 2 मार्च को रिलीज होने वाला है, जिसका संगीत सुखबीर ने दिया हैं और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं.

पहले गाने को भी किया गया खूब पसंद

बता दें, इसके पहले रिलीज हुए फिल्म के रोमांटिक गाने नैयो लगता को पिछले 18 दिनों में काफी प्यार मिला है. ये गाना यूट्यूब और कई म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना इंस्टाग्राम पर सबसे तेजी से 2 मिलियन रील तक पहुंचने वाला हिंदी फिल्म गीत भी बन गया है. अब बारी है फिल्म के दूसरे गाने बिल्ली बिल्ली के धमाल मचाने की.

Also Read: Upcoming OTT Release March: ‘गुलमोहर’ से लेकर ‘चोर निकल के भागा’ तक, मार्च में रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें