18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saif Ali Khan: सैफ की सुरक्षा करेगी रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी, फैमिली ने लिया सख्त एक्शन, VIDEO

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए 16 जनवरी की देर रात को हमले के बाद उनके परिवार ने बॉलीवुड स्टार की सिक्योरिटी एजेंसी को सुरक्षा के लिए हायर किया है. इसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर सामने आई है.

Saif Ali Khan: सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद आज 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. एक्टर पर हुए 16 जनवरी को हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उनके घर वापसी होते ही परिवार ने सिक्योरिटी टीम को हायर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है, जो सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा करेगा. यह सख्त एक्शन परिवार की ओर से सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लिया गया है.

यहां देखें वीडियो-

रोनित रॉय की टिम करेगी सैफ की सुरक्षा

सैफ अली खान आज 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर मुंबई के बांद्रा स्थित टर्नर रोड पर मौजूद फॉर्च्यून हाइट्स नाम के अपार्टमेंट में पहुंचे। अबसे यही एक्टर का नया आवास है. एक्टर हमले से पहले भी यहीं रहते थे. इसी अपार्टमेंट के बाहर रोनित रॉय और उनकी सिक्योरिटी एजेंसी की टीम भी उनके साथ फॉर्च्यून हाइट्स पहुंची. यहां रोनित रॉय को पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ बातचीत करते देखा गया. ऐसे में अब यह खबर तेज है कि अबसे रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी की टीम ही सैफ अली खान और उनके पुरे परिवार की सुरक्षा करेगी.

क्या था पूरा मामला?

सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी की रात 2 बजे शहजाद नाम के एक आदमी ने एक्टर के बांद्रा स्तिथ अपार्टमेंट में चोरी करने की कोशिश की थी. हालांकि, एक्टर की सूझबूझ से वह चोरी करने में तो असफल रहा, लेकिन हाथापाई के दौरान सैफ को बुरी तरह चोट आईं. हमले के तुरंत बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और फिर अब 5 दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वह अपने घर आ चुके हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें अब भी बेड रेस्ट करने को कहा है.

यह भी पढ़े: Saif Ali Khan Discharged: 6 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, डॉक्टर्स ने कहा- दो चार दिन…VIDEO

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel