Viral Video: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं. हाल ही में वह 30 सितंबर की शाम नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं, जिसे मुखर्जी परिवार हर साल आयोजित करता है. प्रियंका की झलक ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
दरअसल, निक जोनस से शादी के बाद विदेश शिफ्ट हो चुकीं प्रियंका जब पंडाल पहुंचीं तो उन्होंने नीले रंग का ट्रेडिशनल सूट पहना हुआ था. खास बात यह रही कि जैसे ही वह मां दुर्गा के सामने पहुंचीं, उन्होंने तुरंत सिर पर दुपट्टा ओढ़ लिया. पंडित जी से आशीर्वाद लिया, माथे पर टीका लगवाया और बड़ी विनम्रता से सभी से मुलाकात की.
फैंस का रिएक्शन
प्रियंका को देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. जब उन्हें प्रसाद मिला, तो उन्होंने आंचल फैलाकर ग्रहण किया, जिस पर भी लोगों ने उनकी सादगी और संस्कारों की सराहना की. हालांकि, उनके आउटफिट को लेकर कुछ ने मजाक भी उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, “काश मैं लड़का होता तो आपसे शादी करता.” वहीं किसी ने कहा, “कितना बेकार सूट है यार.” तो किसी ने उन्हें “बिलकुल नॉर्मल लग रही हैं” कहकर कमेंट किया.

