Ranbir Kapoor video viral: बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के माता- पिता बनने की खबर जब से सामने आई है, हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस बीच एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'शमशेरा' को लेकर जमकर प्रमोशन कर रहे है. फिल्म में उनका एक अलग लुक और अंदाज फैंस को देखने मिलेगा. रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें पिता बनने की बधाई दे रहे है. ऐसे में एक्टर भी कमाल का रिप्लाई देते है.
रणबीर कपूर का वीडियो
रणबीर कपूर का एक वीडियो सेलिब्रेटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने शेयर किया है. इसमें फोटोग्राफर उनकी वैनिटी वैन के बाहर दिख रहे है. इस दौरान पैपराजी उन्हें 'डैड-टू-बी' कहा और उन्हें बधाई दी. इसपर रणबीर ने उनसे कहा कि, "तू चाचा बन गया, तू मामा बन गया. साथ ही रणवीर सिंह के बर्थडे पर जब उन्हें विश करने के लिए कहा गया तो वो बोले- जन्मदिन मुबारक हो, सुपर गॉय. आई लव यू.
'हमारा बच्चा….. जल्द ही आ रहा है...'
वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, रॉकस्टार. एक अन्य यूजर ने लिखा, उनके चेहरे पर काफी खुशी दिख रही है. एक और यूजर ने लिखा, मजा ही आ गया. बता दें कि आलिया भट्ट ने कुछ हफ्ते पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बताते हुए तसवीर शेयर की थी. इसके कैप्शन में लिखा था, हमारा बच्चा….. जल्द ही आ रहा है.
फिल्म शमशेरा इस दिन होगी रिलीज
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से एक्टर लगे हुए है. इसमें उनके अपोजिट वाणी कपूर है. कुछ दिनों से ऱणबीर और वाणी एक के बाद एक हॉट फोटोशूट करवाते दिख रहे है. यशराज फिल्म्स ने दोनों के फोटोशूट की कुछ तसवीरें पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बना दिया.
ब्रह्मास्त्र रिलीज डेट
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा शामिल है. इसमें आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये मूवी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.