9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Padmaavat Re-Release: थिएटर्स में फिर चलेगी रानी पद्मावती के जौहर की कहानी, री-रिलीज होगी दीपिका-शाहिद की ‘पद्मावत’

Padmaavat Re-Release: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' 24 जनवरी, 2025 को री-रिलीज होने जा रही. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.

Padmaavat: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पद्मावत’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, जिसका मतलब है कि थिएटर्स में दुबारा से रानी पद्मावती के जौहर की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक कहानी को दुबारा देखने को तैयार हैं, तो आइए बताते हैं कब री-रिलीज होगी फिल्म.

री-रिलीज होगी दीपिका-शाहिद की ‘पद्मावत’

वॉयकॉम 18 स्टूडियो और भंसाली प्रोडक्शन ने आज गुरुवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर आज एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि आखिर यह महाकाव्य पीरियड ड्रामा कब री-रिलीज होगी. इस पोस्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अपने-अपने किरदारों में नजर आए हैं. पोस्ट के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘महाकाव्य कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देखें. #Padmaavat 6 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी.’

View this post on Instagram

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

एक्साइटेड हुए फैंस

दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की पद्मावत के री-रिलीज की खबर सामने आने के बाद फैंस पोस्ट के निचे देवदास और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के री-रिलीज की मांग भी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म को एक फैन ने कहा, पूरी स्टार कास्ट का री-यूनियन करवाइए, फैंस ये तस्वीरें भी देखना चाहेंगे. दूसरे ने लिखा, ‘मैं इमेजन भी नहीं कर सकता कि मैं फिर से पद्मावत थिएटर में देख पाऊंगा.’ मालूम हो कि पद्मावत फिल्म सात साल पहले अपने रिलीज के दौरान कई राजनीतिक पेंच में फंसी थी. साथ ही करणी सेना ने भी कई प्रदर्शन किए थे. यही नहीं इसके टाइटल को लेकर भी खूब चर्चा रही थी. इसके बाद जाकर यह फिल्म 25 जनवरी 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़े: Akshay Kumar: भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा न बनने पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे निकाल दिया था…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel