11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने निर्देशन में बनी इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे निशिकांत कामत

फोर्स, दृश्यम, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके निर्देशक निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) हमारे बीच नहीं रहे. 50 वर्षीय निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. जिसकी वजह से उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्‍हें पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी. जांच में क्रॉनिक लिवर डिजीज के अलावा कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था. आपको बता दें कि निशिकांत (Nishikant Kamat) ने फिल्म निर्देशन के अलावा फिल्मों में अभिनय भी किया है.

फोर्स, दृश्यम, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके निर्देशक निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) हमारे बीच नहीं रहे. 50 वर्षीय निशिकांत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे. जिसकी वजह से उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के गचीबोवली स्थित एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्‍हें पीलिया और पेट दर्द की शिकायत की थी. जांच में क्रॉनिक लिवर डिजीज के अलावा कुछ और इंफेक्शन्स के बारे में पता चला था. आपको बता दें कि निशिकांत (Nishikant Kamat) ने फिल्म निर्देशन के अलावा फिल्मों में अभिनय भी किया है.

निशिकांत ने हिंदी के अलावा मराठी और तमिल फिल्मों का निर्देशन किया है. आपको बता दें कि निशिकांत ने 2016 में अपने ही निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी हैंडसम में खलनायक केविन फरेरा की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था, पर फिल्म के खलनायक निशिकांत ने सबका दिल जीत लिया था. फिल्म रॉकी हैंडसम में निशिकांत एक अलग लुक में नजर आए थे. फिल्म के लिए उन्होंने अपने बालों को शेव भी किया था.

निशिकांत ने अपने फिल्मू कैरियर की शुरूआत पार्थोसेन गु्प्ता के निर्देशन में बनी फिल्म हवा आने दे से की थी. फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद निशिकांत ने 2005 में मराठी फिल्म डोंबिवली फास्ट का निर्देशन किया, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मराठी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्होंने 2008 में मुंबई मेरी जान बनाकर बॉलीवुड में कदम रखा, इसके बाद 2011 में जॉन अब्राहम, जेनिलिया और विद्युत जमवाल के साथ फोर्स बनाई.

2014 में रितेश देखमुख के प्रोडक्शन में बनी मराठी फिल्म लय भारी का निर्देशन किया, जिसमें रितेश नजर आए थे. साल 2015 में दृश्यम के रिलीज के बाद निशिकांत को खासी चर्चा मिली थी. अजय देवगन, तब्बू और श्रीया शरण अभिनीत इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को काफी पसंद किया था. 2016 में निशिकांत ने कोरियन फिल्म की हिंदी रिमेक रॉकी हैडसम बनाई थी.इसी साल रिलीज हुई मदारी की निर्देशन भी निशिकांत ने किया, जिसमें इरफान खान नजर आए थे. इसके बाद डैडी, जूली-2 और भावेश जोशी जैसी फिल्मों में निशिकांत ने एक्टिंग भी की.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel