10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में क्रिस मार्टिन ने गर्लफ्रेंड संग लगाई डुबकी, यूजर्स बोले- टाइमलाइन मैच कर दी महादेव ने, VIDEO

Mahakumbh 2025: क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान किया. उनका वीडियो एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाई. सिंगर का एक वीडियो एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में क्रिस और डकोटा दिख रहे हैं. उस फैन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, जब आप कॉन्सर्ट में नहीं जा पाते, तो कलाकार आपके पास आता है – कुंभ मेले में. कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और डकोटा के साथ संगम स्नान किया. वीडियो में क्रिस ब्लैक शॉर्ट्स में दिख रहे हैं, जबकि डकोटा ने कुर्ती और ट्राउजर पैंट पहना था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कॉन्सर्ट करना बहाना था, कोल्डप्ले को महाकुंभ जाना था. एक यूजर ने लिखा, हर हर गंगे. एक यूजर ने लिखा, टाइमलाइन मैच कर दी महादेव ने. एक यूजर ने लिखा, यह इस साल मैंने देखी सबसे अच्छी रील में से एक है. बता दें कि क्रिस ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट किया था. वह 16 जनवरी को भारत आए थे. उनके कॉन्सर्ट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

यह भी पढ़ेंHema Malini In Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंची हेमा मालिनी, संगम में लगाई डुबकी, VIDEO

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम में अनुपम खेर ने लगाई डुबकी, VIDEO शेयर कहा- जीवन आज जाकर सफल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel