10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maalik On OTT: इस ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई राजकुमार राव की मालिक, वीकेंड में देखें धांसू एक्शन ड्रामा

Maalik On OTT: राजकुमार राव की फिल्म "मालिक" सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था. इसलिए तो 54 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 26 करोड़ कमाए. अब यह ओटीटी पर एक ट्विस्ट के साथ रिलीज हो चुकी है.

Maalik On OTT: राजकुमार राव की फिल्म “मालिक” 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इसने महज 26 करोड़ की कमाई की. अब एक्शन ड्रामा ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, तो अब एक ट्विस्ट के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं.

इस ओटीटी पर रिलीज हुई राजकुमार राव की मालिक

राजकुमार राव की मालिक अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो गई है. दर्शक इसे UHD (अल्ट्रा हाई डेफिनिशन) में किराए पर ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 349 रुपये देने होंगे. एक्शन ड्रामा को आप वीकेंड के बिंज लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

Maalik Ott Release Date
Maalik on ott: इस ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर रिलीज हुई राजकुमार राव की मालिक, वीकेंड में देखें धांसू एक्शन ड्रामा 3

क्या है मालिक की कहानी

1980 के दशक के इलाहाबाद में स्थापित, “मालिक” दीपक नामक एक साधारण किसान परिवार से आए एक युवक की कहानी है, जो आगे चलकर एक शक्तिशाली और खूंखार गैंगस्टर बन जाता है. फिल्म महत्वाकांक्षा, हिंसा, भ्रष्टाचार, विश्वासघात और मलिक की आपराधिक दुनिया और उसके निजी रिश्तों पर सत्ता के प्रभाव जैसे विषयों पर गहराई से प्रकाश डालती है. राजकुमार राव के अलावा मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे किरदार भी हैं.

मालिक ने कमाए थे इतने करोड़

पुलकित की ओर से निर्देशित और कुमार तौरानी, जय शेवक्रमणी की ओर से निर्मित, मालिक पुलकित और ज्योत्सना नाथ की ओर से सह-लिखित है. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का सिनेमाघरों में रन टाइम खत्म हो चुका है. 13 दिनों में इसने भारत में लगभग 25.6 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके कथित बजट 54 करोड़ रुपये से काफी कम है

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel