8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Loveyapa Trailer: आमिर के बेटे की खुशी कपूर ने खोली ब्राउजिंग हिस्ट्री, शर्म से हुईं लाल सुनाई खरी खोटी

Loveyapa Trailer: जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी Gen-Z कपल की लव स्टोरी को पेश करती है. लवयापा वेलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Loveyapa Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त चर्चे में है. फिल्म का हाल ही में टाइटल ट्रैक रिलीज था, जिसे सुनने के बाद फिल्म के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. अब फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और खूब सारा ‘लवयापा’ देखने को मिल रहा है.

यहां देखें ट्रेलर

कैसा है ‘लवयापा’ का ट्रेलर?

‘लवयापा’ की कहानी Gen-Z के मॉडर्न लव स्टोरी को पेश करता है, जिसके ट्रेलर की शुरुआत में महाराज एक्टर जुनैद खान और खुशी कपूर अपने रिश्ते की बात खुशी के पिता के सामने रखते हैं. यहां, खुशी के पिता (आशुतोष राणा) दोनों के सामने शर्त रखते हैं कि दोनों 24 घंटे के लिए एक दूसरे का फोन आपस में बदलेंगे. अब इसी के असली ड्रामा होता है शुरू.

खुशी कपूर ने खोली जुनैद की ब्राउजिंग हिस्ट्री

जुनैद खान और खुशी जब फोन की अदला-बदली करते हैं, तब दोनों के सामने कई राज खुलकर बाहर आते हैं. इसी बीच खुशी आमिर खान के बेटे की ब्राउजिंग हिस्ट्री भी चेक करती हैं, जिसे देखने के बाद वह शर्म से लाल हो जाती हैं और एक्टर को खूब खरी खोटी सुनाती हैं. कुल मिलाकर फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर मनोरंजन का एक अच्छा पैकेज है.

लवयापा कब रिलीज होगी?

जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा वेलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का रीमेक है.

यह भी पढ़े: Hisaab Barabar Trailer: अब होगा स्कैमर्स का ‘हिसाब बराबर’, आर. माधवन की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel