10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर की इस आदत से परेशान थी किरण राव.. जानिए क्या थी वो आदत

आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के बीच अब तलाक हो चुका है लेकिन जब ये साथ में थे तो एक आम पति पत्नी की तरह इनकी भी आपस में शिकायतें थी. 15 साल आमिर के साथ रहने वाली किरण राव को आमिर खान की इस आदत से बहुत शिकायत थी कि आमिर रोजाना नहीं नहाते हैं.

आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के बीच अब तलाक हो चुका है लेकिन जब ये साथ में थे तो एक आम पति पत्नी की तरह इनकी भी आपस में शिकायतें थी. 15 साल आमिर के साथ रहने वाली किरण राव को आमिर खान की इस आदत से बहुत शिकायत थी कि आमिर रोजाना नहीं नहाते हैं.

किरण ने इस बात का खुलासा अपने कई इंटरव्यूज में भी किया है. जब भी उनसे ये सवाल पूछा जाता कि आमिर की कौन सी बात उन्हें परेशान करती हैं तो किरण बिना दो बार सोचे बोल देती थी कि आमिर रोजाना नहीं नहाते हैं. उनकी ये आदत मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. आमिर शूट पर जाएंगे तो ही वो नहाते हैं. जिस दिन शूट नहीं है. घर पर हैं या हम छुट्टियों पर हैं आमिर मुश्किल से रोजाना नहाता है.

आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात फ़िल्म लगान के सेट पर हुई थी. किरण फ़िल्म में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत थी. वही से उनका परिचय हुआ जो समय के साथ दोस्ती, प्यार और फिर शादी में बदल गया. आमिर और किरण का एक बेटा भी है, जिसका नाम आजाद राव खान है.

Also Read: क्या Ira Khan ने पिता आमिर और किरण राव के तलाक पर किया ये पोस्ट? कहा- आगे क्या होने वाला है

वहीं, तलाक के बाद आमिर खान और किरण राव का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में आमिर कहते दिख रहे है, मुझे पता है आपको ये सुनकर दुख हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, आपको शॉक लगा होगा. लेकिन हम आपसे कहना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं और एक ही परिवार हैं. हमारे रिश्ते में चेंज आया है, पर हम एक दूसरे के साथ ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें