Kesari Veer Box Office Collection Day 3: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की लेटेस्ट रिलीज फिल्म केसरी वीर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल नहीं रही. ओपनिंग डे पर मूवी ने बहुत कम कमाई की. इस साल की ये अबतक की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई. सूरज ने चार साल बाद इस फिल्म से वापसी की, लेकिन फैंस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरी तरफ केसरी वीर की टक्कर राजकुमार राव की फिल्म भूल चुक माफ से हुई. ये मूवी केसरी वीर से अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है. आइए आपको केसरी वीर के तीसरे दिन की कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
केसरी वीर का नहीं चला जादू
फिल्म केसरी वीर पहले दिन 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा तो दूर 50 लाख रुपये भी नहीं कमा पाई. फिल्म का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ नहीं दिखी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, तीसरे दिन मूवी ने महज 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की. टोटल कमाई फिल्म ने 0.57 करोड़ रुपये की कर ली है. ऐसा ही हाल अगर मूवी का आने वाले दिनों में रहा तो, ये फ्लॉप हो जाएगी.
- Kesari Veer Box Office Collection Day 1: 0.25 करोड़ रुपये
- Kesari Veer Box Office Collection Day 2: 0.31 करोड़ रुपये
- Kesari Veer Box Office Collection Day 3: 0.01करोड़ रुपये
Kesari Veer total Collection- 0.57 करोड़ रुपये
केसरी वीर करने के लिए क्यों सुनील शेट्टी ने भरी हामी
केसरी वीर एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी सोमनाथ मंदिर के रक्षकों से प्रेरित है. कलाकारों की मौजूदगी दमदार है, लेकिन कमजोर स्क्रीनप्ले उन्हें उभरने नहीं देता. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने केसरी वीर करने के लिए क्यों हामी भरी थी. एक्टर ने कहा था कि निर्माता निर्माता कनु चौहान की दिवंगत पत्नी हमेशा सोमनाथ मंदिर के साथ कुछ करना चाहती थीं, जिसे 14 बार लूटा गया था, लेकिन इससे लोगों की भावना नष्ट नहीं हुई. यह इतनी दिलचस्प कहानी थी कि मैंने हां कह दिया.