Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में शुमार करण जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है. इसी बीच फिल्म निर्माता ने कोमल न्हाटा के साथ बातचीत में फिल्म निर्माण में दृढ़ विश्वास के महत्व पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने एसएस राजामौली का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे इनकी फिल्मों में लॉजिक नहीं होता है, लेकिन वे विश्वास की वजह से दर्शकों को अपनी ओर खींच लेती है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.
आपको लॉजिक कहां दिखता है?
करण जोहर ने कोमल न्हाटा के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, “कन्विक्शन (दृढ़ विश्वास) बहुत जरुरी है. अगर आप बेहतरीन फिल्म निर्माताओं के सफर को देखें, तो आप पाएंगे कि सबसे बड़ी हिट फिल्में दृढ़ विश्वास पर बनी हैं. किसी फिल्म में तर्क मायने नहीं रखता. उदाहरण के लिए राजामौली सर की कोई भी फिल्म ले लीजिए. आपको लॉजिक कहां दिखता है? आपको सिर्फ दृढ़ विश्वास दिखता है और जब दृढ़ विश्वास सबसे आगे आता है, तो दर्शक भी उस पर विश्वास करते हैं.”
एनिमल और गदर का दिया उदहारण
करण जौहर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “यह बात सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए साबित होती है, चाहे वह एनिमल हो, आरआरआर हो या गदर ये फिल्में दृढ़ विश्वास के साथ बनाई गई हैं. अगर आप एक हैंडपंप से हजारों लोगों को हरा सकते हैं, तो वह दृढ़ विश्वास है, है न? अनिल शर्मा का मानना है कि सनी देओल ऐसा कर सकते हैं और नतीजा क्या होता है कि जनता भी उस बात पर यकीन करने लगती है. यह ऐसी चीज है जो मैं चाहता हूं कि हर फिल्म निर्माता के डीएनए में हो क्योंकि तब, मेरा मानना है, हम किसी भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकते हैं.’