12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat की लेडी खलनायक ने केसरी चैप्टर 2 के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इसका असर अक्षय कुमार…

Jaat में बदमाश भारती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेजिना कैसांद्रा ने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में भोली-भाली पार्वती नायर की भूमिका की है. अब एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में केसरी 2 के बॉक्स ऑफिस असफलता पर बात की है.

Jaat में लेडी खलनायक भारती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेजिना कैसांद्रा को फिल्म में उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. इसके बाद अक्षय कुमार की ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ में एक सीधी-साधी महिला, पार्वती नायर की भूमिका में दिखीं. एक्ट्रेस इन दोनों बड़ी फिल्मों से पहले इस साल 2025 में रिलीज हुई अजित कुमार की विदामुयार्ची में भी काम कर चुकी हैं.

अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर असफलता को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उनका मानना है कि फिल्म के फ्लॉप होने का असर उनपर नहीं, बल्कि फिल्म के निर्माताओं और अक्षय कुमार पर पड़ेगा.

केसरी चैप्टर 2 का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

रेजिना कैसांद्रा ने डीएनए इंडिया के साथ एक खास बातचीत में ‘केसरी चैप्टर 2’ के बॉक्स ऑफिस फेलियर पर अपनी राय रखी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ऑडियंस बटोरने में असफल रही. इसी तरह, केसरी 2 ने 30 दिनों में घरेलू स्तर पर सिर्फ 89.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, दुनिया भर में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन यह अभी भी इसके प्रीक्वल, केसरी (2019) के बराबर नहीं पहुंच सकी है.

केसरी 2 की असफलता पर क्या बोलीं रेजिना?

एक्ट्रेस ने अब इसपर बात करते हुए कहा, “ईमानदारी से कहूं तो जब बात बॉक्स ऑफिस की आती है, खासकर उस फिल्म की जिसमें मैं ऐसी भूमिका निभा रही हूं. तो इसका मुझ पर सीधा असर नहीं पड़ता. इसका असर फिल्म बनाने वाले लोगों पर पड़ता है. केसरी 2 की वजह से इसका असर अक्षय कुमार पर पड़ेगा या यूं कहें कि यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में उन्हें सोचना होगा. यह सोचना मेरा काम नहीं है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही है.”

रेजिना ने आगे बताया कि उन्हें अपनी दोस्त से केसरी 2 के बारे में एक बहुत ही खास प्रतिक्रिया मिली थी, उन्होंने कहा कि वह पूरी फिल्म देखने के बाद रो रही थीं, क्योंकि यह उन्हें बहुत भावुक कर गई थी. उन्होंने जोर देकर कहा, “केसरी 2 के बारे में बहुत से लोगों ने ऐसा कहा है” और आगे कहा, “बॉक्स ऑफिस से ज्यादा, यह फिल्म लोगों के लिए बहुत प्रासंगिक है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है.”

यह भी पढ़े: Viral Video: राशा ने दोहराया रवीना टंडन का आइकॉनिक डांस, फैंस बोले- ये दूसरे स्टार किड्स…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel