32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Oscars 2023 में दीपिका पादुकोण ने बनाई जगह, संभालेंगी यह बड़ी जिम्मेदारी, रणवीर सिंह के कमेंट ने जीता दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. फीफा ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय बनने के बाद अब उन्होंने ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है. जी हां एक्ट्रेस ऑस्कर 2023 में प्रस्तुतकर्ताओं में से एक होंगी.

बॉलीवुड की मस्तानी कहें या फिर डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की पठान फिल्म रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. फीफा ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय बनने के बाद अब दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है. लेटेस्ट अनाउंसमेंट यह है कि एक्ट्रेस ऑस्कर 2023 में प्रस्तुतकर्ताओं में से एक होंगी. बता दें कि 95वां अकादमी पुरस्कार 12 मार्च, 2023 को होने वाला है. भारत में इसका प्रसारण 13 मार्च को सुबह 5.30 बजे होगा.

ऑस्कर पहुंची दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण एमिली ब्लंट, सैमुअल एल. जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी. जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद, मेलिसा मैककार्थी और कई अन्य लोगों के साथ इस कार्यक्रम की प्रस्तुतकर्ता बन गई हैं. अकादमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी घोषणा की. यह निश्चित तौर पर सभी भारतीय के लिए गौरव का क्षण है.

रणवीर सिंह ने लेडीलव पर लुटाया प्यार

दीपिका पादुकोण ने भी ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने ऑस्कर प्रस्तुतकर्ता का एक लिस्ट शेयर किया. जिसके साथ लिखा, ‘ऑस्कर्स95’. सेलेब्स के साथ-साथ फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाई दे रहे हैं. दीपिका के पति, अभिनेता रणवीर सिंह, अपनी खुशी को नियंत्रित नहीं कर सके और कमेंट कर लिखा, ”तुमपर गर्व है”. एक्ट्रेस की बहन, अनीशा पादुकोण ने लिखा, “बूम.” इस बीच, प्रशंसक आश्वस्त हैं कि एसएस राजामौली की आरआरआर ऑस्कर जीत रही है. एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि आरआरआर ने पुरस्कार जीते हैं, इसलिए एक भारतीय प्रस्तुतकर्ता को रखा गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तो आरआरआर को निश्चित रूप से ऑस्कर मिल रहा.”

Also Read: दीपिका पादुकोण की तारीफ करते नहीं थक रहे शाहरुख खान, पठान में उनके एक्शन सीन को लेकर कह दी ये बात
प्रियंका चोपड़ा पहले बन चुकी हैं प्रेजेंटर

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाला भारतीय चेहरा बनकर बहुतों को गौरवान्वित किया है. पिछले साल, उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह के लिए जूरी के रूप में भी चुना गया था. इससे पहले भारत की तरफ से प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर की प्रेजेंटर बन चुकी हैं. वह 2022 में प्री-ऑस्कर की मेजबानी भी कर चुकी हैं. इस साल ऑस्कर खास है, क्योंकि आरआरआर ने नामांकन हासिल किया है. एसएस राजामौली की फिल्म से जूनियर एनटीआर और राम चरण के गीत नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नामांकित किया गया है. इसके अलावा, दो भारतीय डॉक्यूड्रामा, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर को भी नामांकन मिला है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें